झोपड़ी में छुप कर बैठा था 12 फुट लंबा किंग कोबरा सांप, कैसे सांप के वार से बच कर निकला युवक, देखें वीडियो

झोपड़ी में छुप कर बैठा था कोबरा सांप

किंग कोबरा सांप विषैले सांपों में से सबसे लंबा और खतरनाक सांप होता है, इसकी लंबाई करीबन 18 से 20 फीट तक होती है, इस सांप का दूसरा नाम स्नेक ईटर भी होता है क्योकि यह दूसरे सांप को खाना पसंद करता है, इसका सबसे ज्यादा पसंदीदा भोजन धामन सांप होता है, यह जहरीले से जहरीले सांपों को भी अपना निवाला बना लेता है, आज के इस वीडियो में एक खतरनाक किंग कोबरा सांप झोपड़ी में छुप कर बैठा है, गांव में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा ना होने के कारण एक युवक ने स्नेक सेवर को काफी मुश्किलों के बाद बुलाया, स्नेक सेवर बताए गए पते पर पहुंच रहे हैं और खतरनाक किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू कर रहे हैं।

रेस्क्यू के दौरान सांप ने दिखाया अपना आक्रमक रूप, किया वार

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किंग कोबरा सांप झोपड़ी में छुप कर बैठा है, गांव के लोग स्नेक सेवर को उसी झोपड़ी में लेकर जाते हैं जहां सांप बैठा रहता है, सांप करीबन 12 से 13 फीट लंबा है, स्नेक सेवर काफी मुश्किलों के बाद सांप को पकड़ रहे हैं, सांप झोपड़ी की लकड़ियों में काफी मजबूती से लिपट कर बैठा रहता है, जिसकी वजह से स्नेक सेवर को सांप को पकड़ने के लिए सावधानी के साथ साथ बहुत ही अधिक मशक्कत भी करना पड़ता है, काफी मुश्किलों के बाद स्नेक सेवर सांप को पकड़कर खुले मैदान में लाते हैं, वहां मौजूद सभी लोगों को सांप से जुड़ी जानकारी देते हैं, सांप इतना खतरनाक होता है कि बार-बार स्नेक सेवर पर वार करने की कोशिश करता है और अपने आक्रमक रूप से स्नेक सेवर को डराने की भी कोशिश कर रहा है, लेकिन स्नेक सेवर हिम्मत के साथ सांप को पकड़कर एक बड़े थैले में पैक कर रहे हैं, अंत में स्नेक सेवर सांप को किसी अंकुरित वातावरण में रिलीज कर रहे हैं।

देखें वीडियो – 

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “SarpMitra Akash Jadhav” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 6.2 मिलियन व्यूज और 75 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, लंबे और विषैले सांप ने लोगों का दिल दहला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top