सांप जिसका नाम सुनते लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है और दिल में डर बन जाता है। सांप जितना जहरीला जानवर कोई नहीं है। जिसके एक बूंद जहर से कई लोगों की मृत्यु हो सकती है। सांप से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है। सोशल मीडिया पर किंग कोबरा से जुड़ा, एक वीडियो देखने को मिला है। जो लोगों को खूब डरा रहा है जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे है।
दरअसल सांपों को अक्सर कहीं ना कहीं छूपते हुए देखा गया है। कभी घर के किसी कोने में तो कभी स्कूटी में, तो भी घर के कहीं छत पर लेकिन इस बार सांप झाड़ियों में दिखा। जहां टूरिस्ट बीच पर इंजॉय कर रहे थे, जिसे देखकर वहां पर सब के रोंगटे खड़े हो गए।
अचानक झाड़ियों से निकला किंग कोबरा ने किया हमला
वायरव हो रहे वीडियो में आप देख सकते है स्नेक कैचर झाड़ियों में से एक विशालकाय किंग कोबरा सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे है। वह अपने हाथों से सांप को पूंछ की तरह उसे पकड़ रहे है। दूसरे हाथ में लोहे का स्टिक लेकर उसे दूर कर रहे है। वहीं किंग कोबरा भी इस प्रक्रिया के दौरान काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है। जैसे ही वह करीब आने की कोशिश करते है। वैसे ही वह फंसे शख्स पर पलट कर वार भी करता नजर आ रहा है।
स्नेक कैचर उस किंग कोबरा सांप को काफी जद्दोजहद के बाद पकड़ ही लेते है और वहां से उसे खाली जहां लेकर आते है। जिस दौरान किंग कोबरा उन पर बार-बार अटैक भी करता हुआ नजर आया, हालांकि पूरी सावधानी के साथ स्नेक कैचर उस सांप बाहर छोड़ते है तो वह तेजी से भागने की कोशिश करता है। हालांकि उसे पकड़कर वह एक बैग में रख लेते है ताकि उसे किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके।
Huge King Cobra being captured in Goa.
What a hair raising thriller… pic.twitter.com/8QpIXyYpmG— Commander Ashok Bijalwan 🇮🇳 (@AshTheWiz) April 27, 2023
यह वीडियो कमांडर अशोक बिजलवान ट्विटर पर शेयर किया है। शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “गोवा में विशाल किंग कोबरा को पकड़ा जा रहा है। क्या रोंगटे खड़े कर देने वाली थ्रिलर है?…” इस वीडियो को 39 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो इसे रिट्वीट भी कर रहे है।