भंडारण गृह में पहुंची महिला पर कोबरा सांप ने किया हमला, क्या बची होगी जान ? – देखिए वीडियो

सांप का वीडियो

आज के समय में सोशल मीडिया पर आपको इंसान ही नहीं जानवरों से भी जुड़े वीडियो देखने को मिलेंगे। लवर्स के लिए यह वीडियो काफी खूबसूरत और उनकी जानकारी और बढ़ाने के लिए अच्छा भी होता है। वैसे आम जनता भी इन वीडियो को देखकर इन जानवरों के विषय में कुछ नया जान ही लेते है। वैसे अगर किसी से पूछा जाए कि आपको किस जानवर से डर लगता है तो ज्यादा से ज्यादा लोग सांप को ही बताएंगे।

यह सांप जो जहरीले होते है और इनके जहर का असर कुछ ही मिनटों में हो जाता है, जो मौत से मुलाकात करवा देते है। ऐसे में इनसे दूरी बनाकर रहने में ही लोग अपनी भलाई समझते है लेकिन इन खतरनाक सांपों के कारनामे अगर देखनी हो, तो सोशल मीडिया इसके लिए अच्छा माध्यम है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक कोबरा सांप का वीडियो देखना है, जिसमें सांप का खतरनाक रूप सबको डरा दे रहा है।

स्टोर रूम में घात लगाए बैठा था कोबरा सांप

सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा रहा है जो सबको डरा दे रहा है और सांप के ऐसे तरीकों को देखकर लोग खुद भी अपने घरों को लेकर चिंतित हो जाते है। दरअसल यह सांप एक घर में स्टोर रूम में छुप कर बैठा हुआ है। किसी को दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन उसकी फूंफकार साफ सुनाई दे रहा है। ऐसे में घर के लोग उसे रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर को बुलाते है।

स्नेक कैचर जब वहां पहुंचते है तो वह भी उस भयानक से सांप को देख नहीं पाते है। पहले उसकी फूंफकार को ही सुनते है फिर उसी आवाज के सहारे वह सामान को हटाते हुए सांप तक पहुंचते है लेकिन उस दौरान सांप बेहद ही आक्रामक रूप में था। वह बार-बार हमला कर रहा था और अपने फन से स्नेक कैचर के ऊपर गुस्से से फन को मारे जा रहा था, हालांकि स्नेक कैचर काफी एक्सपोर्ट थे। वह बड़ी ही होशियारी से उस सांप के हमले से खुद को बचाया।

देखें वीडियो – 

वह सांप पहले सामानों को हटाकर उसे किसी तरह स्टोर रूम से बाहर लेकर आते है, जिस दौरान आप देख सकते है जान का खतरा महसूस होने पर वह साफ और भी ज्यादा आक्रामक रूप में आ जा रहा है और गुस्से में बार-बार हमला कर रहा है, हालांकि स्नेक कैचर उसे रेस्क्यू कर लेते है। रेस्क्यू का यह भयंकर सा वीडियो यूट्यूब MD Mirza Arif पर शेयर किया गया है वीडियो ने सबको दहला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top