जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल ठंड का मौसम है, ठंड के मौसम में सांप गर्म स्थान ढूंढते हुए घरों में भी घुस जाते हैं, आज के इस वीडियो में एक खतरनाक मोनोकॉल कोबरा सांप किचन में घुस गया है, और सिलेंडर के पीछे कई समय से बैठा हुआ है, एक महिला किचन में खाना बनाने के लिए जाती हैं, तभी अचानक महिला की नजर सांप के ऊपर पड़ती है, पहले तो महिला सांप को देखकर काफी ज्यादा घबरा जाती है फिर महिला सांप को देवता समझकर सांप के आगे कुछ खाने पीने की चीजें रख देती है, फिर घर के लोगों को सांप के बारे में बताती है, घर के लोग सांप का सही सलामत रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं।
मोनोकॉल कोबरा सांप ने रेस्क्यू के दौरान दिखाया अपना खतरनाक रूप
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप का रेस्क्यू करने के लिए गांव में सही वक्त पर मिर्जा आरिफ पहुंचते हैं, घर के लोग इन्हें उस स्थान पर ले जाते हैं जहां सांप बैठा रहता है, सांप देखने में काफी लंबा और खतरनाक लग रहा होता है, मिर्जा आरिफ जी सांप को जैसे ही स्नेक कैचिंग स्टिक से पकड़ने की कोशिश करते हैं सांप तुरंत भागने लगता है, फिर अपना आक्रमक रूप धारण कर लेता है, सांप अपना फन फैलाए तेज आवाज में फुंकार मारने लगता है और सभी को डराने की कोशिश करता है,
मिर्जा आरिफ जी पूरे हिम्मत के साथ सांप को पकड़कर बाहर लेकर जाते हैं, फिर वहां मौजूद लोगों को सांप से जुड़ी जानकारी देते हुए बताते हैं कि कभी भी सांप काटे तो फौरन हॉस्पिटल में इलाज कराना चाहिए, सांप को अगर पूजना है तो सिर्फ तस्वीरों में ही पूजना चाहिए, हकीकत का सांप बेहद खतरनाक होता है, अंधविश्वास से दूर रहें और सांप से सतर्क रहें, अंत में मिर्जा अरिफ जी सांप को एक थैले में पैक कर अपने साथ लेकर जाते हैं ताकि वह उसे अंकुरित वातावरण में रिलीज कर सके।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “MIRZAMDARIF” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 31 हजार व्यूज और ढेरो लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो को देख लोग अंधविश्वास से दूर हो रहे हैं।