आप सभी जानते होंगे कि लोगों को साँप से कितना डर लगता है ये एक ऐसे रेंगने वाले जन्तुओ में से एक होते है जो कि बेहद खतरनाक और विशाल भी होते है। सभी साँप के अंदर खतरनाक विष पाया जाता है जिसके काटने के बाद इंसान ज्यादा देर तक जिन्दा नहीं बच पाता है। इस वीडियो में आप देखेंगे की किंग कोबरा को गिलास से पानी पिलाना चाहता है जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
प्यासा किंग कोबरा कांच के गिलास में पी रहा पानी
कोबरा जो कि एक विषधर और विशाल साँप है जिसे देखकर हमारे रोए तक काप उठते हैं, कोबरा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ साँपो में से एक माना जाता है जिसे हम दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलो में ज्यादा देख सकते हैं, भारत के जंगलो में भी किंग कोबरा पाए जाते है। कोबरा एक बहुत ही लम्बा और बुद्धिमान साँप होता है। आप सभी को कोबरा के बुद्धिमानी का अंदाजा इस वीडियो को देखने के बाद पता चल ही रहा होगा।
किंग कोबरा का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में आप सभी देख सकते हैं कि कैसे कोबरा एक कांच के गिलास में पानी पी रहा है। एक शख्स जो कि एक कांच के गिलास में पानी लेकर खड़ा है और किंग कोबरा कांच के इस गिलास का पानी पिये जा रहा है।
कोबरा कभी भी पानी पीने के लिए अपने मुँह को नहीं खोलता है इनकी एक नाक होती है जिसके सहारे यह पानी पीते है जिसको हम साँप का नथुना भी कहते है ।
आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे की यह किंग कोबरा जो कि काले रंग का है और यह देखने में बहुत ही लम्बा और खतरनाक लग रहा है जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो जा रहे हैं।
कोबरा के इस कांच के गिलास में पानी पीने वाले इस वीडियो को लोग बहुत ही पसंद कर रहे है और उस इंसान से प्रसन्न भी हो रहे हैं जो इस किंग कोबरा को पानी पीला रहा है।
इसे भी देखें
कोबरा से खेलना पड़ गया भारी, वायरल वीडियो ने हिला कर रख दिया