आज का यह वीडियो उड़ीसा के भद्रक जिले के किसी स्कूल का है जहां पर क्लास रूम में एक खतरनाक सांप घुस गया है, स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि 1 दिन पहले स्कूल में कोई परीक्षा था, अगले दिन सभी छात्र छात्राओं के आने से पहले एक एक क्लास रूम को साफ कराया जा रहा था, दाई क्लास रूम में झाड़ू लगाने के लिए जाती है, तभी अचानक दाई की नजर खतरनाक मोनोकॉल कोबरा सांप के ऊपर पड़ती है, जिसके बाद वह चिल्लाते हुए प्रिंसिपल के पास आती है, प्रिंसिपल बिना वक्त बर्बाद किए फेमस रेस्क्युवर मिर्जा आरिफ को बुलाते हैं।
क्लासरूम से सांप का किया गया रेस्क्यू
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लास रूम में एक खतरनाक मोनोकॉल कोबरा सांप ब्रेंच के नीचे छुप कर बैठा हुआ है, मिर्जा आरिफ बिना वक्त गवाए स्कूल मे पहुंचते हैं, प्रिंसिपल स्कूल में हुए सभी हादसे को मिर्जा आरिफ को बताते हुए उस क्लास रूम में लेकर जाते हैं जहां पर सांप छुपा रहता है, सांप देखने में बहुत ही खतरनाक मोटा और करीबन 5 फीट से भी ज्यादा लंबा होता है, मिर्जा आरिफ बड़ी मुश्किलों के साथ सांप को पकड़ कर क्लास रूम से बाहर निकालते हैं, सांप लगातार डसने के फिराक में रहता है और भागने की कोशिश भी करता है मिर्जा आरिफ साहब को पकड़कर एक थैले में पैक कर देते हैं।
मिर्जा आरिफ स्कूल में मौजूद टीचर्स व छात्र छात्राओं को सांप से जुड़ी जानकारी देते हुए बताते हैं कि सांप कभी भी काट ले तो झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े, फौरन हॉस्पिटल जाएं और सही तरीके से इलाज कराएं, झाड़-फूंक की वजह से कई लोग रोजाना अपनी जान गवा देते हैं, मिर्जा आरिफ अगर जरा भी देरी किए होते तो शायद क्लास रूम में कोई बड़ा हादसा हो सकता था, सही वक्त पर मिर्जा आरिफ वहां आकर स्कूल के सभी बच्चों और टीचर्स को खतरे से बचा लिया।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “MIRZA MDARIF” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 42 हजार व्यूज और 1.7 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख कमेंट भी किया है।