सोशल मीडिया पर कई बार जानवरों से संबंधित ऐसे वीडियो वायरल होते है,जिसे देखने के बाद आदमी हंसने को मजबूर हो जाता है। ऐसे वीडियो में ज्यादातर बंदर और चिंपैंजी ही नजर आते हैं, पर जहां यह मस्ती करते हैं वहीं कई बार गुस्से में आकर समान का नुकसान भी करते हैं। परंतु अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चिंपैंजी को लोगों के साथ मस्ती करते हुए दिखाया गया है।
जानवरों से रहे सावधान
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लड़के तथा लड़कियां एक चिंपैंजी के संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं, कभी वह फोम के मैट पर जंप करते हैं,तो कभी आगे पीछे दौड़ते हैं, तरह तरह के खेल के दौरान एक जगह चिंपैंजी उसी में मौजूद एक लड़के का पेंट उतारने की कोशिश करता है तो एक लड़की की टी-शर्ट भी उतारने की कोशिश करता है, यह काफी मजेदार सीन लग रहा है।
वायरल हुआ चिम्पैंजी की हरकत
चिंपैंजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसे हम सोशल मीडिया के यूट्यूब के Towny Antle नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं, अभी तक इसे 45 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वही 30000 लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वैसे तो सभी को काफी हंसी आ रही है पर यह छोटी सी शरारत कभी किसी के लिए मुसीबत भी बन सकती है ” इसके अलावा काफी यूजर्स में कमेंट सेक्शन में हंसी वाला इमोजी बनाकर सेंड किया।