बच्चे मन के सच्चे, जिनकी बातें दिल से निकलती है और जिनका गुस्सा और प्यार दोनों ही खूबसूरत और प्यार करने वाला होता है। सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते है। जो यूजर्स का खूब मनोरंजन भी करते है और कभी-कभी तो अंदाज इनका ऐसा होता है जो सोशल मीडिया पर तहलका भी मचा देते है। जैसे ही जुड़ा एक वीडियो देखने को मिला है। जिसमें टीचर द्वारा पूछे गए सवालों का बच्चा इतनी मासूमियत से दे रहा है कि उसका जवाब सुनकर आप हंस पड़ेंगे और खुद को बच्चे की तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है स्कूल के क्लास में एक टीचर अपने स्टूडेंट का वीडियो बना रही है। वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी मैडम की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है। वह अपने मैडम से कहता है उस दिन जब आप साड़ी में आई थी तो बहुत अच्छी लग रही थी। जिस पर उसकी मैडम कहती हैं कि वह क्यों अच्छी लग रही थी। इस पर बच्चा कहता है साड़ी बहुत अच्छी थी और आप मेरी फेवरेट मैडम है। यह सुनकर मैडम तो खुश हो जाती है।
सोशल मीडिया पर छाया बच्चे की क्यूटनेस
सोशल मीडिया पर बच्चे का यह वीडियो खूब छाया हुआ है, जिसने भी देखा वह तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। पहली बात तो बच्चे की क्यूटनेस दिल जीत ले रही है। ऊपर से बच्चे का स्टाइल और अपनी मैम को इंप्रेस करने के लिए खूबसूरत सी बातों का कहना हर किसी को पसंद आ रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर सुनील पंवार नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
देखें वीडियो –
होमवर्क से बचने के उपाय… pic.twitter.com/2JqFkCtOyL
— सुनील पंवार (@Sunilpanwar2507) August 18, 2022
जिसके कैप्शन में लिखा गया है होमवर्क से बचने के उपाय…. जिसे 6.1k लाइक आ चुके है और लोग बच्चे के स्टाइल की तारीफ कर रहे है।