चिड़ियाँ के घोसले में गुसा कोबरा साप, खाना चाहा बच्चा मगर माँ ने जो किया देख आप भी हो जायेंगे भावुक

viral video

सांप का नाम सुनते ही लोगों के अंदर डर समा जाता है, सांप को देखते ही लोग डर से थरथर कांपने लगते हैं, सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, सांप के अंदर पाया जाने वाला जहर इंसानों को मौत की नींद सुला सकता है, सांप के जहर का एकमात्र बूंद ही लोगों की जान दे सकता है, सोचिए अगर लोग सांप के जहर से मर सकते हैं तो सांप छोटे छोटे मासूम जानवरो का क्या हाल करता होगा, आज के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप चिड़िया के घोसले में घुसकर उसके बच्चों को अपना भोजन बना रहा है और बड़ी ही बेरहमी से बच्चों को खाता हुआ नजर आ रहा है।

सांप ने किया चिड़िया के बच्चों का शिकार

आप सभी जानते होंगे कि सांप का पसंदीदा भोजन चूहा, खरगोश का बच्चा, चिड़ियों का बच्चा, मेंढक का बच्चा, इत्यादि होता है, सांप इन छोटे-छोटे जीवो को देखकर बड़े ही बेरहमी से मारकर इन्हें अपना निवाला बना लेता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चिड़िया पेड़ पर अपना घोंसला बनाकर अपने छोटे-छोटे बच्चों को खाना खिलाने के लिए उड़ कर जा रही है और अपने चोच में खाना लाकर बच्चों के मुंह में खाना खिला रही है,

ऐसा चिड़िया बार-बार कर रही हैं, तभी एक सांप रेंगता हुआ पेड़ पर आ जा रहा है और चिड़िया का घोंसला देखकर घोसले के करीब आ जाता है, घोसले में जितने भी बच्चे होते हैं उन्हें मारकर बड़े ही बेरहमी से अपने मुंह में दबोच कर खा लेता है, कुछ देर बाद जब चिड़ियां वहां आती है तो अपने बच्चों को सांप के मुंह में छटपटाते देख घबरा जाती है, फिर सांप से बदला लेने के लिए अपनी चोच से सांप के ऊपर वार करती है, चिड़िया अपनी पूरी ताकत लगाकर सांप को मारने की कोशिश करती है लेकिन विशाल सांप सभी बच्चों को खा कर वहां से रवाना हो जाता है और चिड़िया बेचारी सांप का कुछ भी नहीं कर पाती है।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “vibe animal” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.3 करोड़ व्यूज और 50 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख कमेंट भी किया है, इस वीडियो ने लोगों का दिल बहला कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top