आजकल सोशल मीडिया पर पुराने गानों का ट्रेड चल रहा है, इसमें आम आदमी से लेकर खास आदमी तक पुराने पुराने फिल्मी गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। जिसमें से कई बार देखने के बाद ऐसा होता है कि पर्दे पर जिस कलाकार ने इस डांस को किया शायद उससे बेहतर ये लोग कर रहे है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे छम्मा छम्मा गाने पर दो लड़कियों ने गजब का डांस किया है।
आजकल की लड़कियां हर काम करने के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर रील्स तथा वीडियो डालना नहीं भूलती। वही अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियों ने शानदार अंदाज से “चाइना गेट “फिल्म का “छम्मा छम्मा ” गाने पर जबरदस्त डांस किया है। वैसे तो पर्दे पर इस गाने को उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया है परंतु यहां इन लड़कियों ने भी उसके डांस में कोई कमी नहीं छोड़ी है। वही दोनों लड़कियों का ड्रेस सेंस भी काफी गजब का है। एक लड़की ने जहां लाल रंग के लहंगे और दुपट्टे के संग काले रंग का ब्लाउज डाला है। वहीं दूसरी लड़की ने भी काले रंग के ब्लाउज पर काले ही कलर का लहंगा और दुपट्टा डाला है। दोनों का डांस देख कर लोग दीवाने हुए जा रहे हैं।
View this post on Instagram
वही इस जबरदस्त डांस को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट @meow – mafia07″ पर जाना होगा । इस वीडियो को अभी तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। वही एक लाख तीन हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” आप लोगों ने तो मेरा दिल ही चुरा लिया” वही दूसरे ने लिखा “गजब का तालमेल है आप दोनों में ” इस प्रकार काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में इन दोनों लड़कियों के लिए ताली वाला इमोजी भी बनाकर सेंड कि या।
https://indiajago.com/category/indiajago-com-dance-video/