जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल शादियों का सीजन चल रहा है, शादियों में हो रहे डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं, बात अगर जीजा और साली की जोड़ी की करें तो इनकी जोड़ी काफी फेमस होती है, शादी में सालियां अक्सर अपने जीजा को छेड़ती है, जीजा के जूता चुरा कर अपने जीजा को परेशान करना और मस्ती मजाक करना सालियों का काम होता है, ऐसे में कभी-कभी सालीयां अपने जीजा को खुश करने के लिए डांस भी करती है, आज के इस वीडियो में एक साली अपने जीजा के साथ स्टेज पर भोजपुरी गाना “बुलेट पे जीजा” इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
स्टेज पर साली ने जीजा के साथ किया धमाकेदार डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है, स्टेज पर दूल्हा दुल्हन बैठे हुए हैं और भी ढेर सारे लोग स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं, स्टेज पर एक साली भोजपुरी गाना “बुलेट पे जीजा” इस गाने पर जबरदस्त डांस करने लग रही है और अपने जीजा को डांस करने के लिए उकसा रही है, फिर जीजाजी भी उठकर अपनी साली के साथ बवाल डांस करने लग रहे हैं,
दुल्हन स्टेज पर बैठी बैठी दोनों का डांस देख रही है, दोनों मिलकर स्टेज पर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रहे हैं और डांस करते हुए एक दूसरे के साथ खूब इंजॉय भी कर रहे हैं, दोनों ने मिलकर अपने डांस से शादी में चार चांद लगा दिया है और माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया है, शादी में मौजूद सभी लोग इनके डांस को लगातार देखते ही रह जा रहे हैं, सोशल मिडिया पर जीजा और साली का यह डांस वीडियो लोगो द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है, लोग इनके डांस को देख अपना दिल हार जा रहे है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@Funny Muku” नामक यूट्यूब चैनल के शार्ट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 11 मिलियन व्यूज और 2 लाख 28 हजार लाइक आ चुके है, लोगो ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, जीजा और साली का डांस लोगो को बेहद मजेदार लग रहा है।