शेर से अपने बच्चे को बचाने के लिए भैंस ने लिया आक्रामक रूप

अपने बच्चे के लिए शेर से भिड़ी भैंस

वाइल्ड लाइफ से जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलते है और यह वीडियो एनिमल्स लवर के लिए काफी रोमांचक होते है, जिन्हें देखकर एक अलग अंदाज का रोमांच पैदा होता है। दरअसल यह काफी मनोरंजक होते है और जानकारी के विषय में अगर देखा जाए तो काफी लाभदायक भी होते है।

वैसे वाइल्ड लाइफ से जुड़े लोगों को देखना पसंद आता ही है लेकिन लोग इसके लिए समय नहीं दे पाते है, फिर भी सोशल मीडिया ने जहां कुछ ही मिनटों में ऐसे जानकारियों का भरमार ले आए है, जो आपको एक 2 मिनट में काफी अच्छी खासी जानकारी प्राप्त करा दें। सोशल मीडिया पर आपको दो जानवरों के बीच होने वाले भयंकर युद्ध के भी वीडियो देखने को मिलेंगे। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो जानवरों का आपस में ऐसा भयानक संग्राम देखने को मिला है कि दिल दहल जाए।

बच्चे को बचाने के लिए शेर से लड़ गई मां

वीडियो में आप देख सकते है भैंस अपने बच्चे के साथ जंगल में टहल रही थी। तभी एक खूंखार शेर की नजर उस पर पड़ जाती है और वह बच्चे पर हमला कर देती है। अपने बच्चे की जान पर बन आने पर मां भी दुगने शक्ति से उस शेर पर झपट पड़ती है, हालांकि शेर खूंखार होता है, जो एक ही झटके में अपने शिकार को दबोच लेता है। लेकिन यहां 1 बच्चे और एक मां की बात है फिर मां अपने बच्चे को किसी भी भयानक मुसीबत से बचाने के लिए अद्भुत शक्ति के साथ उस मुसीबत से लड़ जाती है।

देखें ये वायरल वीडियो – 

आप भी देख सकते है भैंस बेहद ही चौगुनी शक्ति के साथ उस तेंदुए पर हमला करती है और ऐसा वार देती कि तेंदुए को भी हार मानना पड़ जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी देखा जा रहा है और सराहा भी जा रहा है। इसमें एक मां का रूप देखने को मिला जो बच्चे के लिए किसी बड़े से बड़े मुसीबत को पल भर में हरा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top