आए दिन सोशल मीडिया पर जानवरों के बीच हो रही खूंखार लड़ाई देखने के लिए मिल जाती है, बात करें अगर जंगल के राजा शेर की तो शेर अपने से बड़े आकार के जानवरों को भी काफी आसानी से अपना शिकार बना लेता है, आज के इस वीडियो में आप सभी को शेर और भैंस के बीच हो रही खतरनाक लड़ाई को देखने के लिए मिल रहा है, भैंस एक शाकाहारी जानवर होता है जो अक्सर खूंखार जानवरों का शिकार बन जाता है, लेकिन कभी-कभी यह भी अपना आक्रमक रूप धारण कर राक्षस जानवरों को अच्छी तरह सबक सिखा देता है, आज के इस वीडियो में शेर और भैंस एक दूसरे से बहुत ही भयानक तरीके से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
शेर और भैंस के बीच हुई भयानक लड़ाई
वायरल हो रहे इस वीडियो को जानवरों के बीच हो रही खतरनाक लड़ाई के क्लिप को जोड़कर एक बड़ा वीडियो बनाया गया है, इस वीडियो के एक क्लिप में आप देख सकते हैं कि दो शेर अपना पेट भरने के लिए शिकार ढूंढ रहे होते हैं, तभी अचानक इन्हें एक भैंस दिखाई देता है, अकेले भैंस को देख दोनों शेर भैंस के करीब जाने लगते हैं, भैंस खुद पर खतरा मंडराते देख पहले तो दोनों शेर को डराने की कोशिश करती हैं, लेकिन फिर अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगती है, दोनों शेर मिलकर भैंस को दौड़ा लेते हैं, एक शेर झपट्टा मारकर भैंस को पकड़ लेता है, शेर की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि भैंस खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश करता है लेकिन नहीं छुड़ा पाता है, फिर दूसरा शेर भी वहां आता है और दोनों मिलकर भैंस को अपना शिकार बना लेते हैं, काफी छटपटाने के बाद भैंस अपनी जान को गवा देती है, और भूखे शेर भैंस को अपना शिकार बनाकर अपना पेट भर लेते हैं।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Jungle Box” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1 करोड़ व्यूज और 54 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है।