शादी-ब्याह के सीजन में ऐसे तो हमें काफी सारे वीडियोस सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं पर उसमें ज्यादातर या तो दुल्हन के तरफ से या फिर दूल्हे के तरफ से लोगों के द्वारा किए जाते हैं पर अब समय के संग हमें अपनी ही शादी में दूल्हे को तथा दुल्हन को भी डांस करते देखने का मौका मिल रहा है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अपने भाई-बहनों के संग दुल्हन ने किया धाकड़ एंट्री करती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही दुल्हन हाल मैं एंट्री करने वाली होती है उससे पहले उनकी बहने तथा भाई एक से एक डांस गानों का परफॉर्मेंस करते नजर आते हैं। और भाई बहनों के संग दुल्हन भी डांस करती नजर आती हैं। इस गाने में कई गानों को मिलाकर रिमिक्स तैयार किया गया है, जहाँ गाने क़ी शुरुवात जैस मलिक के लहंगे गाने से होती है, वही उसके बाद तनु वेड्स मनु का बन्नो तेरा लहंगा गाना बजना शुरू होता है,
अपने ही शादी में दुल्हन ने किया धाकड़ एंट्री, बारातियों में मचा कोलाहल
उसके बाद फिर तनु वेड्स मनु काहे मखना गाना बजता है, उसके बाद स्वीटी वेड्स एनआरआई का कुड़ी गुजरात की धुन बजने लगती है, इसके खत्म होते ही फिल्म गुड न्यूज़ का सौदा खरा खरा पर जबरदस्त सारे भाई बहनों ने दुल्हन के संग मिलकर डांस किया। इसके खत्म होते ही, मेरे भोले भंडारी, बधाई हो, दिल धड़कने दो जैसे फिल्मों के जबरदस्त गाने पर यह सब लोग मिलकर गजब का डांस करते हैं।
इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के लिए अकाउंट Xperiment पर जाना होगा।इस वीडियो को अभी तक 6.2 करोड़ लोगों ने देखा। वही 500000 लोगों ने पसंद किया।इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,ज्यादातर लोगों ने इस डांस मैं दुल्हन की जबरदस्त एंट्री बताई। वही दुल्हन के लिए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी सेंड किया।