भोजपुरी गाने सुनना तो आज सभी को पसंद आता है, भोजपुरी गाने का क्रेज दिन प्रतिदिन लोगों के जहन में बढ़ता ही जा रहा है, सोशल मीडिया पर इस वक्त के ट्रेंड में चल रहा है भोजपुरी गाना “दिलवा ले गइले राजा बोतल में भर के” लोगों को खूब पसंद आ रहा है, इस गाने को “शिल्पी राज” ने अपनी बेहद सुरीली आवाज में गाया है, इस गाने में “नीलम गिरी” ने कमाल का डांस किया है, आए दिन लोग इस गाने पर डांस कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, आज के इस वीडियो में एक भाभी जी भोजपुरी के इस ट्रेंडिंग गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
भोजपुरी गाने पर भाभी का डांस हुआ वायरल
रोजाना सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने से जुड़े ढेरों डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं, वायरल हो रहे ढेरों वीडियो में से यह एक वीडियो भी है जिसमें की एक देसी भाभी भोजपुरी गाना “दिलवा ले गइले राजा बोतल में भर के” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। इस वीडियो में भाभी जी रंग बिरंगी साड़ी पहने सर पर लंबा घुंघट किए छत पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं और अपने कमर के लटको झटको से लोगों को घायल कर दी है, भाभी जी एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर छत पर अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं, सोशल मीडिया पर भाभी जी का यह डांस वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, भाभी जी इतना बेहतरीन डांस कर रही है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और इनके डांस को देख अपना दिल हार जा रहे हैं।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “modelkajalyadavactress4026” नामक यूट्यूब चैनल के शॉट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर लाखों व्यूज और 49 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, भाभी जी का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।