सोशल मीडिया की इस दुनिया में डांस से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते है। जिसमें डांस का अंदाज देखने को मिलता है और इन्हीं डांस के जरिए लोग सोशल मीडिया पर छाए रहते है। हाल ही में डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शादी वाले घर पर महिलाएं इकट्ठा होकर भोजपुरी गाना गा रही है, ढोलक बजा रही है। इसी गाने और ढोलक पर दो भाभियां कमाल का डांस करती हुई देखी गई। घूंघट डाले हुए वह झूम झूम कर डांस कर रही है और सबका दिल जीत रही है।
भोजपुरी गाने पर भाभियों का कमाल और कमरतोड़ डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है दो भाभियां जिन्होंने साड़ी पहन रखी एक भाभी गुलाबी रंग का तो दूसरी भाभी ने नारंगी रंग का साड़ी पहन सिर पर घूंघट डाले हुए, घर के आंगन में झूम झूम का डांस कर रही है।
भोजपुरी गीत महिला इकट्ठा होकर गा रही है और ढोलक बजा रही है। इसी भोजपुरी गीत पर भाभी भी अपनी अदाओं के साथ लाजवाब ठुमके लगाकर झूम झूम कर डांस कर रही है।
भाभी जी की एक्सप्रेशन कमाल की है और इनका डांस अंदाज भी ऐसा जबरदस्त है कि जिसने भी देखा वह खुद को रोक ही नहीं पाया।जो भी भाभियों के एनर्जी को देखा देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर भी यह डांस वीडियो छाया हुआ है।
हर किसी की पसंद बनती जा रही है यह वीडियो, जिसमें दोनों भाभियों का अंदाज और जोश काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट fun special पर शेयर किया गया। जिससे 256k व्यूज आ चुके है और लोग वीडियो को पसंद कर रहे है।