सोशल मीडिया जैसे दुनिया में भाभियों का तो जलवा अलग ही रहता है। वह अपने बोल्ड अंदाज और डांस से लोगों के दिल को धड़काने का कोई मौका भी नहीं छोड़ती है और लगातार अपने वीडियो से इंटरनेट का तापमान भी चढ़ाई रहती है। इसी कड़ी में एक भाभी का डांस वीडियो देखने को मिला है, जो बेहद ही बोल्ड है उनका यह हॉटनेस देखकर सोशल मीडिया का भी पारा चढ़ा हुआ है।
पीली साड़ी में जब भाभी ने दिखाए अपने मस्त फिगर के साथ डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है, जिसने इंटरनेट का तापमान तो चढ़ाया है। वीडियो में भाभी जी डांस करती हुई नजर आ रही है। जिसमें अपने डांस और अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए भाभी जी जलवे भी खूब बिखेर रही है और इस जलवे में लोग फंसे चले आ रहे है। उनके वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो गए है।
आप देख सकते हैं पीले रंग की साड़ी पहने हुए भाभी जी स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद ज्यादा हॉट लग रही है। जब इस हॉट अंदाज में वह अपने से*क्सी फिगर को दिखाते हुए, बलखाके चलती है तभी दिल की धड़कन बढ़ जाती है। हालत ऐसी है कि लोग दिल को संभाले हुए उनके इस अंदाज को देखने के लिए दीवाने भी हुए जा रहे है। जिस हॉटनेस से भाभी जी डांस कर रही है उसे देखकर आप उनके दीवाने तो हो ही जाएंगे। इस गुलाबी सर्दी में आप के पसीने भी छोड़ जाएंगे। ऐसे कमाल के हॉटनेस से भरा यह वीडियो, जिसमें भाभी जी ने “गोरा रंग देख के” गाने पर डांस करके तापमान बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया की यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया। जिसमें भाभी जी अलग-अलग बॉलीवुड गानों पर डांस कर अपने हाॅटनेस से दिल को जीत ले रही है। इस डांस वीडियो को pic share official के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 830 के व्यूज आ चुके है और इस पर लोग फायर की इमोजे ड्रांप कर रहे है।