बपी दा ने रखा 10 लाख रुपए का इनाम, आखिर क्या है चुनौती? जानिए इस वीडियो से

बपी दा ने रखा 10 लाख रुपए का इनाम

जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी ठंड का सीजन चल रहा है, इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही है कि इंसान अपने घरो से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे है, तो सोचिए इतनी कड़ाके की ठंड में बेजुबान जानवरों का क्या हाल होता होगा? अक्सर ठंड के सीजन में सांप 4 महीने तक भूखा प्यासा अपने बिल में घुस कर बैठा रहता है, कई बार अंजाम यह भी होता है कि सांप ठंड में अपनी जान गवा देता है, आज के इस वीडियो में एक खतरनाक सांप ईंट की भट्टी में ठंड के मारे छुप कर बैठा हुआ था, गांव वालों ने सांप को देख सांप का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया, फिर रेस्क्यू टीम के बपी दा ने स्नेक रेस्क्यू के दौरान लाखों का इनाम रखा, आखिर क्या है वह चुनौती? जानेंगे आगे इस वीडियो से।

सांप को गाय के थन से पिलाया दूध तो मिलेगा 10 लाख का इनाम

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बपी दा ईंट की भट्टी से सांप को निकालकर अपने हाथों में पकड़े हुए हैं, यह सांप धामन सांप है जिसका शरीर ठंड की वजह से बहुत ही ज्यादा ठंडा है, रेस्क्यू करने के बाद बपी दा इंसानों को अंधविश्वास से मुक्त कर रहे हैं, कुछ इंसानों का मानना होता है कि धामन सांप अगर अपनी पूंछ से मार दे तो इंसान की मौत हो जाती है, कई लोग यह भी कहते हैं कि धामन सांप गाय के थन से दूध पीता है, इसी बात पर स्नेक सेवर बपी दा ने लोगों को चैलेंज किया कि कोई भी इंसान अगर धामन सांप को गाय के थन से दूध पीते वीडियो या फोटो दिखाएं तो वह उसे 10 लाख का इनाम देंगे, आपको बता दें की धामन सांप को किसान मित्र सांप भी कहा जाता है, यह लगभग 22% तक अनाज को बचाता है, यूपी बिहार पंजाब में ज्यादा अनाज उगाए जाते हैं और यहां ढेर सारे चूहे भी होते हैं, जो अनाज को खाकर अपना पेट भरते हैं, ऐसे में अनाज का अच्छा उपजाऊ होना काफी मुश्किल होता है, लेकिन धामन सांप उन्हीं चूहों को खाकर अनाज को बचा लेता है, धामन सांप किसानों के लिए काफी लाभदायक होता है कृपया इसे ना मारे।

देखें वीडियो – 

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Bapi da Snake Expert” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.2 लाख 3.5 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, बपी दा की सांप से जुड़ी जानकारियों ने लोगों को अंधविश्वास से मुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top