आजकल लोग जानवर प्रेमी होने लगे हैं , जिसमें लोग काफी जानवरों को अब घर में भी पालने लगे हैं। तो या फिर जगह जगह पर जानवरों के प्रति अपने प्रेम भावना को भी भोजन देकर या फिर पानी वगैरह पिला कर दिखाने लगे हैं। जहां लोग पहले घर में सिर्फ कुत्ते तथा बिल्ली को भी पालते थे। अब लोगों के घर में बन्दर भी पाने जाने लगे हैं। यहां तक कि विदेशों में तो लोग अजगर सांप को भी घर में पालने लगे हैं।
बन्दर ने मोबाइल पाते ही किया ऐसा काम
वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर लोग बंदरों के एक से एक मजेदार वीडियो देखते रहते हैं। पर एक सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हमने एक बंदर को घर के सदस्य की तरह रोजमर्रा की जिंदगी को जीते हुए देखा है।
वैसे तो यह वीडियो विदेश की है, जिसमें शोक या नाम का एक बंदर जो कि घर में एक सदस्य की तरह घूमता फिरता है फिर एक बच्चे की तरह अपने मालिक की यानी कि पापा का फोन उनके बैग से निकाल लेता है । औऱ फिर बच्चे जैसे अपने पापा का फोन लेकर एक कोने में बैठकर यूट्यूब पर वीडियो तथा देखते हैं ठीक उसी तरह बंदर ने भी उस फोन को कोने में जाकर यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरु करता है,
फनी वीडियो वायरल
कार्टून देखने के बाद जब एक फूड आइटम का वीडियो आता है तो वह अपने आप को रोक नहीं पाता मोबाइल को ही चाटने लगता है। यह सारी बंदर की हरकतें काफी ज्यादा मजेदार लग रही है देखने में।
इस मजेदार वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Sok Yaa PRO पेज पर जाना होगा। जहां इस वीडियो को 300000 लोगों ने देखा 2.1 हजार लोग ने पसंद किया। इसी के साथ काफी यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इस बंदर की समझदारी के लिए तथा उसकी मजेदार मजेदार हरकतों के लिए हंसने वाला इमोजी बनाकर सेंड किया।