घर की मालकिन बीमार हुई तो बंदर ने घर में लगाएं झाड़ू पोछा और बर्तन किए साफ, वीडियो ने जीता दिल

बन्दर ने माजे बर्तन

बंदर एक ऐसा जानवर जो शरारती और नकलची होता है। लोगों को परेशान करने में माहिर होता है, ऐसी सोच लोगों की है। दरअसल अक्सर हमने ऐसे वीडियो में देखें और अपने पर्सनल लाइफ में भी अनुभव किया है कि बंदरों से लोग दूर भागते है। यह ऐसे शरारती होते हैं कि लोगों को परेशान कर देते है अपनी हरकतों से, लेकिन कभी-कभी हमारी सोच गलत भी साबित हो जाती है।

प्यार और दुलार के भूखे यह जानवर कभी कुछ ऐसा भी कर दिखाते है, जिसे देखकर लोग हैरान नहीं हो जाते है। ऐसा ही एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बंदर को घर के कामों को करते देखकर लोग चौक से गए है।

मां पड़ी बीमार तो बंदर ने किया घर का सारा काम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें आप देख सकते है एक बंदर जिसे घर में पाया गया है और उसे रानी के नाम से बुलाया जाता है। यह बंदर घर की मां जब बीमार पड़ जाती है तो आप देख सकते है झटपट रसोईघर से बर्तन निकाल कर बाहर उसे साफ कर देता है और फिर वापस किचन में ले जाता है तो वहीं कुछ बनाते हुए भी दिख रहा है। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते है, घर के सदस्य उसे किस तरह से प्यार और दुलार से रखते है कि वह उनके साथ वैसे ही घुल मिल गया है और मां के साथ घर के कामों को भी सीख गया है।

मां के बीमार होने पर बंदर घर के कामों को करके साफ-सफाई भी करता हुआ नजर आया, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान है और उस पर अपना प्यार लुटा रहे है। इस खूबसूरत से बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है, यूट्यूब चैनल love animals Rani पर जिसे देखकर लोग काफी खुश है। इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और कई हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक करने के साथ ही इस पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल बंदर का ऐसा रूप सबको चौका दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top