बंदर का खाना खाने का तरीका देख आप भी हो जाएंगे हैरान, वीडियो देख चौक गए लोग

बन्दर का वीडियो

दोस्तों सोशल मीडिया जैसी दुनिया में इंसान को छोड़ दीजिए तो जानवर भी खूब वायरल होते रहते है। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते है और कभी-कभी तो खूब हंसाते भी है, तो कभी यह जानवर अपने हुनर से लोगों को चौका भी देते है। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिलना है, जिसमें आप एक नटखट बंदर का वीडियो देखेंगे। यह वीडियो इसलिए भी चौका रहा है कि जहां यह बंदर छीन कर खाने में माहिर होते है, वही यह बंदर आपको खाना पकाते हुए नजर आएगा।

बंदर ने पकाया खाना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक बंदर जो बिल्कुल गृहिणीयों की तरह खाना पकाते हुए नजर आ रहा है। वह किचन में जाकर खाना पकाते हुए नजर आया। आप देख सकते है वह बंदर पहले किचन में जाता है फिर शकरकंद लेकर उसको अच्छे से पानी में होता है, फिर उस शकरकंद को कुकर में पानी डालकर रख देता है पकने के लिए और जब वह शकरकंद उबल जाता है तो उसे नीचे उतार कर ठंडा होने देता है।

यही नहीं आपको यकीन नहीं होगा, वह बंदर उस शकरकंद को छिलता भी है और उससे कुछ बनाता भी है। जिसका वीडियो देखकर हर कोई चौक जा रहा है। यही नहीं नकलची बंदर के ऐसे हुनर को देखकर उसकी तारीफ तो कर रहा है। उसके मालिक की भी तारीफ कर रहा है जो जमकर उसे हुनर सिखाए हुए है।

बंदर से जुड़ा यह खूबसूरत सा वीडियो यूट्यूब चैनल funny animal Abu पर शेयर किया गया है। वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसे पसंद करने के साथ ही बंदर की तारीफ करने के साथ, उसके मालिक और मालकिन की भी तारीफ कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top