ससुराल में नई बहू ने अपने डांस जलवों से जीता दिल.. देखे जबरजस्त डांस

देसी भाभी डांस

आजकल तो भाभी जी का जलवा सोशल मीडिया पर खूब छाया रहता है। यह भाभियां अपने डांस का ऐसा जोरदार चमत्कार दिखाती है जिन्हें देखकर लोग इनके दीवाने हो जाते हैं और फिर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगते है। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें एक भाभी जी ने अपने जोरदार डांस का ऐसा अंदाज दिखाया कि देखने वाले बस उनके डांस को देखे चले जा रहे है।

खूबसूरत और नई बहू का ससुराल के आंगन में धमाकेदार डांस :

वायरस हो रहे वीडियो में आप देख सकते है ग्रीन कलर का साड़ी पहने हुए, एक खूबसूरत सी नई बहू जब आंगन में पहुंचती है तो लोग बस एक नजर बनाए हुए बहू को देखे जा रहे है। तभी लोगों की तरफ से नई बहू को डांस करने की फरमाइश की जाती है। फिर क्या नई बहू भी आंगन में अपने लटके-झटके और अपने ठुमको के साथ ऐसा नजारा पेश करती हैं कि वहां बैठे लोग उनसे नजरें हटा ही नहीं पाते है। वह नई बहू भी अपनी जोरदार अदाओं और अपने एक्सप्रेशन के साथ अपनी डांस स्टेप से लोगों का दिल जीत लेती है।

वायरल हुआ वीडियो :

सोशल मीडिया पर भाभी जी का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें नई बहू के डांस अंदाज नहीं ससुराल में सबको चौका दिया और उनके डांस का वह नजारा देखने को मिल गया, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गया है। इसे आप भी यूट्यूब प्लेटफार्म पर देख सकते है। जिसमें नई बहू का डांस और अंदाज देखने के साथ ही आप उनके अदाओं और ठुमको को भी देखेंगे। जिसकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top