हरियाणवी गाने सुनना तो आज सभी को पसंद आता है, हरियाणवी के सभी गाने लोगों को बेहद मजेदार लगते हैं, हरियाणवी गाने का क्रेज अब सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि हर जगह लोगों के दिलों में छा रहा है, अक्सर हरियाणवी के गाने सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं, आए दिन सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने से जुड़े ढेरो डांस के वीडियो वायरल होते हैं, आज के इस वीडियो में एक भाभी जी अपने सासू मां के सामने हरियाणवी गाना “फिल्म चंद्रावल देखूंगी” इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
सासु मां के सामने बहू ने किया घूंघट में डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भाभी जी सिल्वर रंग का साड़ी पहने सर पर लंबा घुंघट किए हरियाणवी गाना “फिल्म चंद्रावल देखूंगी” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है, भाभी जी के सामने उनकी सासू मां सर पर लंबा घुंघट किए एक मचिया पर बैठी हुई है, भाभी जी अपनी सास के सामने एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही हैं, साड़ी में जोरदार ठुमके लगाकर भाभी जी अपनी सासू मां को भी हैरान कर दे रही हैं, वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे सास और बहू में फिल्म देखने की नोकझोंक हो रही हो, भाभी जी का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, भाभी जी का इस तरह से डांस करने का यह अंदाज लोगों को काफी हटकर लग रहा है, सोशल मीडिया पर भाभी गया डांस वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@KNJ Beats Dance” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.7 मिलियन व्यूज और 4.7 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, भाभी जी का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।