दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें जानवरों को नजदीक से देखना काफी पसंद होता है, दूर-दूर के लोग अलग-अलग जू में जाकर जानवरों को करीब से देखते हैं, जानवर तो जानवर होते हैं, यह कभी भी किसी भी मोड़ पर हमला कर सकते हैं, जो लोग जानवरों को देख उन्हें सीधा-साधा मासूम समझ लेते हैं अक्सर वही जानवर लोगों को खतरा पहुंचा देते हैं, बाकी अन्य जानवरों तक तो ठीक था लेकिन जंगल के शेर के साथ अगर कोई छेड़छाड़ करें तो उस युवक का सत्यानाश होना तो जायज है, आज के इस वीडियो में एक युवक शेर के साथ छेड़छाड़ कर रहा है फिर शेर जो कर रहा है उसे देख लोग दंग रह गए हैं।
उंगली से छेड़छाड़ कर रहे युवक की शेर ने काट ली उंगली
वायरल हो रहे इस वीडियो को जानवरों से जुड़े छोटे-छोटे क्लिप को जोड़कर एक बड़ा वीडियो बनाया गया है, इस वीडियो में अलग अलग जानवर इंसानों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं, इस वीडियो के एक क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक युवक पिंजरे में कैद शेर को देख शेर के करीब जा रहा है, फिर शेर के साथ उंगली से छेड़छाड़ कर रहा है, कभी शेर के नाक पर तो कभी शेर के मुंह पर उंगली से गुदगुदा रहा है, कुछ देर तक तो शेर शांति से युवक की हरकतों को बर्दाश्त कर रहा है, लेकिन देखते ही देखते शेर को काफी ज्यादा गुस्सा आ जा रहा है, अंत में शेर युवक की हरकतों से इतना ज्यादा परेशान हो रहा है कि तंग आकर युवक की उंगली ही काट ले रहा है, वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह से युवक का शेर के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ जा रहा है, हालांकि युवक शेर के हमला करते ही दूर भाग जा रहा है इस वजह से सही सलामत बच जा रहा है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Planet Earth INDIA” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 5.4 लाख व्यूज और 8.3 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, शेर के वार ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है।