दोस्तों से नाराज दुल्हन ने जयमाला पर दिखाया गुस्सा, देखें वायरल वीडियो

angry bride

शादीयों का सिजन मतलब ढेरों खुशीयाँ और उमंग, आज कल शादी का शुभ लगन चल रहा है जिसमें सभी लोग नाचते गाते और ढेरों मस्ती करते हैं, हर शादी में लोग खुशी और दिल से दुल्हा दुल्हन को ढेरों आशीर्वाद और प्यार देते हैं। हर शादी के जोड़े के लिए उनके ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत दिन उनके शादी का दिन होता है, लेकिन कभी कभी मनचाहा जीवनसाथी ना मिलने पर खुशीयो में दाग लग जाती है और वह शादी का दिन सिर्फ लोगों को दिखावे के लिए खुशी का दिन होता है। ऐसा ही कुछ आज आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे की एक दुल्हन अपने दुल्हे को गुस्से में आकर जयमाला पहना रही है ऐसा लग रहा है कि वह इस शादी से खुश नहीं है।

नहीं मिला मनचाहा वर तो दुल्हन ने गुस्से में पहनाई जयमाला

आप सभी जानते होंगे कि शादी की शुरुआत दुल्हा दुल्हन के जयमाला पहनाने से ही होती है इसके बाद लोग दुल्हा दुल्हन को ढेरों आशीर्वाद और प्यार देते हैं, इस वीडियो में देखा जा रहा है कि दुल्हन अपने दुल्हे को गुस्से से जयमाला पहना रही है जिसे देख लोगो को लग रहा है कि यह शादी जबरदस्ती की शादी है, इस वीडियो में दुल्हन स्टेज पर हाथो में जयमाला लिए चेहरे पर बिना मुस्कान के खड़ी है हालाकी दुल्हा बेहद खुश नजर आ रहा है, तभी दुल्हन दुल्हे के गले में गुस्से से जयमाला पहना रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya Jatav (@priyajatav360)


इस वीडियो को देखने के बाद लोग ढेरों कमेंट कर रहे है “लगता है सरकारी नौकरी वाला नहीं मिला”, “जबरदस्ती शादी हो रही है”, “जयमाला पहना रही है या फांसी का फंदा”, “वाह रे दीदी का तेवर” जैसा तरह तरह का कमेंट कर रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Priyajatav 360” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है इस वीडियो पर अब तक में लाखों व्युज और 1लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं । यह वीडियो सोशल मीडिया पर मजाक बन गया है और लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हँसी नहीं रोक पा रहे है।

उसके बाद का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top