शादी में अकेली लड़की ने किया ऐसा डांस, बूढ़े, बच्चे, जवान सबकी निगाहें टिकी ही रह गयी

सोलो डांस का परफॉर्मेंस करके लोगों का दिल लूटा

आजकल शादी समारोह में एक से एक डांस देखने को मिल रहे हैं। जहां पहले की शादी में बस आदमी दिल खोल कर डांस कर देता था चाहे उसे आए चाहे ना आए। और अब शादी में डांस का भी रूप बदल गया है। लोग अब शादी मे डांस अच्छा कर सके इस कारण विधिवत ट्रेनिंग लेने लगे है। ऐसा ही एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़की गजब का सोलो डांस प्रस्तुत करते नजर आ रही है l

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शादी समारोह में नाच गाने का प्रोग्राम चल रहा है तभी उस दौरान एक लड़की जिसमें काफी हैवी ऑरेंज कलर का लहंगा ब्लाउज पहना है lडीजे फ्लोर पर आती है और अकेले ही ऐसा डांस करती है कि लोगों के मन में उस डांस के देखने की इच्छा तीव्र हो जाती है। डांस के शुरुआत में सबसे पहले उसने पद्मावत फिल्म का घूमर डांस किया।

शादी में अकेली लड़की ने किया गजब का डांस 

जिसे पर्दे पर दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था यहां उस लड़की ने उस डांस की कॉपी करने की कोशिश की वहीं जैसे यह गाना खत्म होता है तभी राजी फिल्म का गाना बाबा मैं तेरी मल्लिका टुकड़ा हूं तेरे दिल का एक बार दहलीज पार करा दे बजने लगता है , इस भावुक सा गीत बजते ही डांस का रुख ही बदल जाता है परंतु इस डांस के बाद पुनः राजी फ़िल्म का एक जबरदस्त गाना “लहंगा’ बजने लगता है जिस पर भी उस लड़की ने गजब का डांस किया है। वाकई इन तीनों गानों पर डांस करके उस अकेली लड़की ने शमा पर चार चांद लगा दिए।

देखें वीडियो  

जबरदस्त डांस को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Garima Gupta पर जाना होगा इस वीडियो को अभी तक 1.5 करोड़ लोगों ने देखा। वही 66 हजार लोगों ने पसंद भी किया। वही काफी लोगों ने इस लड़की की बढ़ाई में कई कसीदे पढ़ते हुए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी कमेंट बॉक्स में सेंड किया।

आइये इसे भी जानते है 

titali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top