अल्लू अर्जुन तथा रश्मिका मंदाना द्वारा अभिनीत फिल्म पुष्पा द राइस फिल्म का गाना सामी सामी लोगों के सर अभी भी चढ़कर बोल रहा है, वहीं इस फिल्म का यह डायलॉग ” झुकेगा नहीं साला ” का वीडियो तथा रील्स आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, इसी कड़ी में अभी सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला ने काफी जबरदस्त तरीके से सामी सामी गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है।
बूढ़ी दादी ने पुष्पा द् राइस फिल्म के गाने सामी सामी पर डांस किया तो लोगों ने कहा लगता है माइकल जैक्सन की आत्मा आ गई है
वायरस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि जिंदगी जिंदादिली का नाम है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सानी सानी गाना बजते ही एक दादी कूदकर आ जाती है और उसके बाद ऐसा जबरदस्त डांस करती हैं कि उसे देखने के बाद हर कोई दंग रह जाता है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
View this post on Instagram
या जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया के अकाउंट एफबी पर देखा जा सकता है इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया इसी के संग अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने दादी के लिए लिखा” वाह दादी अभी तुम्हारा यह हाल है तो पहले क्या रहा होगा ” इस प्रकार काफी लोगों ने दादी के इस एनर्जी भरे जबरदस्त डांस की जमकर सराहना की।