सोशल मीडिया जहां मनोरंजन का केंद्र है वही काफी लोगों का कैरियर तथा पेट भरने का रास्ता भी है। जहां लोग तरह-तरह के वीडियो तथा रील्स बना के प्रसिद्धि पा रहे हैं। वहीं पैसा बनाने का जरिया भी बना रहें है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक परिवार जिसके सदस्य सारे हाइट में काफी छोटे हैं और समाज में हंसी के पात्र हैं। इस परिस्थिति में उन्होंने वीडियो तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर कमाई का एक नया जरिया बनाया है। उन्हीं बौना परिवार ने काफी बढ़िया वीडियो भी अपलोड किया है।
बौना परिवार के डांस के आगे फेल है बड़े बड़े सेलिब्रिटी
वायरल वीडियो में देख सकते है कि एक बोना परिवार जिसमें पति पत्नी और बेटा बेटी कुल 4 सदस्य हैं। मिलकर जबरदस्त डांस कर रहे हैं बैकग्राउंड मैं एक हरियाणवी गाना गोरी नाचे जिसे यश ठाकुर ने गाया है बज रहा है। इस गाने पर इनका परिवार जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है ।उन चारों का डांस देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा है कि उन्होंने अपने रिल्स पर लाइक पाने के लिए डांस किया है। बल्कि साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें डांस करने में काफी खुशी मिल रही है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
View this post on Instagram
इस प्यारे से वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज chotechotepatipatni पर जाना होगा। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा।वही 318 हजार लोगों ने पसंद किया इसी से काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा ” छोटे छोटे से मेरे लड्डू गोपाल ” ” इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में इनकी बढ़ाई करते हुए और लोगों को लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए कहा था ताकि इन के माध्यम से उनकी पारिवारिक स्थिति में और सुधार हो सके।
इसे भी देखें