आप सभी जानते हैं आप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, सांप के अंदर न्यूरोटॉक्सिक नाम का जहर पाया जाता है जोकि इंसानों के लिए बेहद घातक होता है, सांप के जहर का एकमात्र बूंद इंसानों को मौत की नींद सुला सकता है, आप सभी ने फिल्मों में देखा होगा कि नाग अपना नागमणि अपने मुख से बाहर निकालता है, आज आप सभी को इस वीडियो में यही दिखाया गया है, क्या सचमुच सांप के अंदर नागमणि पाया जाता है? क्या सचमुच सांप नागमणि का रखवाला होता है? इस वीडियो में आप सभी को इसी बात की जानकारी दी गई है।
सांप के मुख से निकला नागमणि
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्नेक कैचर सांप का रेस्क्यू कर उसे अंकुरित वातावरण में रिलीज करने के लिए लाया हुआ है, स्नेक कैचर सांप को डब्बे से बाहर निकाल रहा है फिर उसे अपने हाथ में पकड़ रहा है, सांप गुस्से में आकर अपने मुख से नागमणि बाहर निकाल रहा है, हालांकि यह सब कुछ एक बनावटी है,
वास्तविक में सांप कभी भी अपने मुंह से नागमणि नहीं उगलता है, यह लोगों के मन का वहम है, सांप ना तो कभी नागमणि की रखवाली करता है और ना ही सांप के अंदर किसी भी तरह का नागमणि पाया जाता है, कोई भी सांप 200 साल तक जिंदा नहीं रह सकता है, बहुत से लोगों का मानना होता है कि सांप जब काट लेता है तो सांप के काटे हुए जगह पर नागमणि रख देने पर इंसान ठीक हो जाता है,
हालांकि ऐसा हकीकत में कुछ नहीं होता है, सांप जब भी काट ले तो फौरन हॉस्पिटल जाना चाहिए नहीं तो इंसान अपनी जान भी गवा सकता है। इस वीडियो को देखकर हमें यह सीख मिलता है कि कभी भी झाड़-फूंक और अंधविश्वास पर ज्यादा नहीं विश्वास करना चाहिए, सही वक्त पर इलाज करा कर अपनी जान गवाने से बचा लेना चाहिए।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “sujay snake saver” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, हाल ही में आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर ढेरों व्यूज और लाइक बटोर रहा है, लोग इस वीडियो को देख कमेंट भी कर रहे हैं, यह वीडियो अंधविश्वास से लोगों की आंखें खोल दे रहा है।