जैसा की आप सभी जानते है कि हर जानवर और जीव जन्तुओ के अलग अलग प्रजाति होते हैं, जिन्हें हम अपनी आँखों से शायद ही देख पाते हैं, आपने साँप को तो देखा ही होगा जो कि जमीन पर रेंगता हुआ कही न कही नजर आ ही जाता है किंतु आप सभी को बता दे की साँप सिर्फ रेंगने वाला ही नहीं होता, साँप के अलग अलग प्रजाति होते है जो कि पानी में तैर भी सकते हैं और हवा में उड़ भी सकते हैं लेकिन ऐसे साँप हमे बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसा ही खास आज आप सभी को इस वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें कि एक साँप के दोनो आँखों के उपर दो सींग नजर आ रहा है। ऐसे साँप ज्यादातर रेतीली जगहो पर पाए जाते हैं जैसे कि रेगिस्तान, उत्तरी अफ्रीका और अरब प्रायद्वीपीय में ज्यादातर देखने को मिल जाते है सींग वाला सांप को देखते है वायरल वीडियो में।
देख कर हो जाएंगे हैरान आप सींग वाला साँप के वीडियो को
आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे की एक शख्स जो अलग अलग तरह के साँप का शिकार कर रहा है। यह शख्स कई प्रकार के साँपो को पकड़ कर लोगों को उनकी विशेषता के बारे में बता रहा है। कुछ समय बाद इस शख्स को दो सिंहो वाला साँप दिखाई देता है जिसे वह अपने हाथ में लिए स्टीक के सहारे पकड़ रहा है, साँप इस शख्स को देख कर बहुत ही घबरा उठा है, ऐसे साँप ज्यादातर दिन में बाहर नहीं निकलते हैं खुद को रेत के टिले से ढक कर रखते हैं और यह रात के अंधेरे में अपना शिकार करते हैं, इसी वजह से यह शख्स साँप को आसानी से अपने स्टीक के सहारे पकड़ लिया है और इस साँप को कैमरे में नजदीक कर लोगों को दिखा रहा है, जो कि देखने में छोटा और रेतीले पीले रंग का है।
आइये देखते है साँप का वायरल वीडियो
आप सभी को बता दे की इस वीडियो को युटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वाइरल हो रहा। लोग ऐसे साँप को देख काफी हैरान हो रहे हैं।