हम लोगों ने बचपन से सुना है कि जंगल का राजा शेर होता है और जंगल में एक ही राजा होते हैं एक से ज्यादा नहीं, और अगर गलती से दो राजा आ जाए तो अपना वर्चस्व सिद्ध करना पड़ता ही है। क्योंकि एक म्यान में दो तलवार रह नहीं सकती। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो शेर जंगल में काफी ज्यादा लड़ते झगड़ते नजर आ रहे हैं तथा यह सिद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं कि दोनों में से जंगल का राजा सिर्फ एक ही है।
दो शेरो की जबरदस्त लड़ाई देखे वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक जंगल में दो शेर है जो कि दोनों आपस में काफी ज्यादा झगड़ा कर रहे हैं , साथ झगड़े के माध्यम से ही वह अपने आप को सिद्ध करना चाह रहे हैं कि उसमें से एक राजा है दूसरा नहीं, दोनों के बीच काफी जबरदस्त लड़ाई होती है लड़ते-लड़ते वह अपने परिवार के बीच में पहुंच जाते है, जैसा कि हम लोगों ने इंसानों के बीच भी देखा है कि जब लड़ाई होती है तो परिवार के सदस्य बीच में बीच बचाव के लिए आते हैं। ऐसा ही कुछ इन शेर परिवारों के भी बीच भी हुआ।उनके परिवार के सदस्य बीच में आकर उनके लड़ाई को रोकने की कोशिश करते हैं परंतु वह दोनों रुकने का नाम नहीं लेते दोनों के बीच काफी जबरदस्त लड़ाई होती है तथा बाद में दिखाया गया है कि एक शेर काफी बुरी तरह से चोटिल भी हो जाता है।
आइये देखें वीडियो
इस जबरदस्त वीडियो को सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल अकाउंट Roelemanski पर देख़ सकते हैं इस वीडियो को अभी तक एक करोड़ लोगों ने देखा, तथा 44000 लोगों ने पसंद भी किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” ये आजतक का सबसे बढ़िया वीडियो था जिसका गवाह प्रकृति था” इसी के साथ दूसरे यूजर ने लिखा ” इन दोनों की लड़ाई देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों अपनी इज्जत तथा शान लड़ाई कर रहे हैं ” इस प्रकार काफी लोगों ने उन दोनों शेर की लड़ाई को शान तथा इज्जत की लड़ाई बताते हुए काफी जबरदस्त लड़ाई कहा