आप सभी ने शाहिद कपूर के सुपर हिट फिल्म “आर राजकुमार” के गाने को तो सुना ही होगा, इस फिल्म के सभी गाने बेहद अच्छे हैं लेकिन “सारी के फाॅल सा” यह गाना लोगों को खूब पसंद आया था इस गाने को सुनते ही लोगों के दिल मचल उठते थे और लोग इस गाने पे डांस करने से खुद को रोक नहीं पाते थे, आप सभी इस वीडियो में देख सकते हैं कि दो लड़कियाँ इस गाने पर पानी में डांस कर अपनी अदाओ का जलवा बिखेर रही है और अपने इस खुबसुरत डांस से लोगों को आकर्षित कर रही है ।
लड़कियों ने पानी में डांस कर दिखाया अपना जलवा
आप सभी को बता दे की “सारी के फाल सा” यह गाना “शाहिद कपूर” और “सोनाक्षी सिन्हा” की सुपर हिट फिल्म “आर राजकुमार” का है इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा ने सारी में रेत के किनारो पर गजब का डांस किया है लोग इस गाने को बार बार सुनते थे। हाल ही में आया यह वीडियो बहुत ट्रेनडिंग मे चल रहा है इस वीडियो में दो लड़कियाँ पानी में सारी पहन कर ‘सारी के फाल सा’ गाने पर डांस कर रही है। इनका डांस स्टैप हूबहू इस गाने के वीडियो से मिलता हुआ है और इनका डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, इस वीडियो में लड़कियों ने अपने इस डांस से लोगों का दिल जित लिया है। लोगों का कहना है कि ऐसे पानी में डांस करना बेहद रोमांचक दृश्य बना रहा है और इनके डांस स्टैप बेहद दिलचस्प लग रहे हैं। लड़कियाँ अपने खुबसुरत अंदाज में अपने डांस का जलवा बिखेर रही है।
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर allisharajput_22 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है इस वीडियो पर 22 लाख से भी ज्यादा व्युज और 2 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लोगों ने इस वीडियो पे ढेरों कमेंट भी किया है। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और यह वीडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।