जैसा कि आप सभी जानते हैं सोने व चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी आ रही है, एक बार फिर से सोने का रेट रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुका है, अगस्त 2020 में सोना 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचकर अपना एक रिकॉर्ड बना लिया था, मंगलवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में सोना 55581 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है, अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने का रेट इससे भी ज्यादा बढ़ सकता है, आने वाले समय में करीबन ₹62000 तक सोने का दाम बढ़ सकता है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि चांदी का दाम भी ₹80000 किलोग्राम तक पहुंच सकता है, क्या आपने कभी सोचा है कि आजादी से पहले या आजादी के बाद सोने व चांदी का दाम कितने रुपए होगा? सोशल मीडिया पर आजादी के बाद का एक बिल वायरल हुआ है जिसमें की सोने व चांदी का दाम दर्शाया गया है।
1959 के ज्वेलरी शॉप का बिल हुआ वायरल
एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका देने वाला एक बिल वायरल हुआ है, जिसमें कि 63 साल पुरानी सोने व चांदी के दाम को दिखाया गया है, 63 साल पुराना एक बिल जिसे देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं, 1959 के वायरल हो रहे इस बिल में ‘वामन निंबाजी अष्टेकर’ ज्वेलरी शॉप से सोने व चांदी की खरीदारी की गई है, आजादी के बाद के इस बिल को देखने के लिए सभी यूजर्स काफी ज्यादा उत्सुक है।
आजादी के समय सिर्फ ₹99 का था सोना
आजादी के समय 1950 में सोने का दाम सिर्फ ₹99 प्रति 10 ग्राम था, 9 साल बाद के बिल को देखने के बाद पता चला कि सोने का दाम बढ़कर ₹113 प्रति 10 ग्राम हुआ, 1 साल बाद सोने के दाम में फिर से गिरावट हुई और ₹112 प्रति 10 ग्राम सोना हुआ, इसके बाद 1970 में रेट बढ़ कर 184.50 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
कुल मिलाकर ₹909 का सोने व चांदी का बिल
वायरल हो रहे 1959 के बिल में 621 और ₹251 का सोना खरीदा गया है, इसके अलावा चांदी के ₹12 और ₹9 के अन्य सामान खरीदे गए हैं, सब मिलाकर बिल का पूरा दाम ₹909 का बना है, इस बिल को हाथ से बनाया गया है, इस बिल में टैक्स भी मेंशन किया गया है, बिल देखने में काफी ज्यादा पुराना है।