रोजाना सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ढेरों वीडियो देखे जाते हैं, कभी-कभी कुछ वीडियो जानवरों से जुड़े हुए भी होते हैं, जानवरों से जुड़े वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आते हैं, आप सभी ने बंदर और लंगूर तो देखा ही होगा, अक्सर बंदर और लंगूर ऐसी हरकतें करते हैं जिनकी हरकतें देखकर लोग हंसने के लिए मजबूर हो जाते हैं, हालांकि यह बहुत ही चलाक और फुर्तीले जानवर होते हैं, आजकल बहुत से लोग बंदर और लंगूर के बच्चों को अपने घरों में पालना भी पसंद करते हैं, आज के इस वीडियो में एक लड़की स्कूटी पर बैठी हुई नजर आ रही है जिसके चारों तरफ लंगूर ही लंगूर नजर आ रहे हैं।
स्कूटी पर बैठी महिला को अचानक घेर लिए लंगूर
आज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला जींस और कुर्ती पहन कर अपनी स्कूटी पर बैठी हुई है, तभी अचानक एक लंगूर स्कूटी के बैैकशीट पर आकर बैठ जा रहा है, सामने से एक दूसरा लंगूर भी आ रहा है जो स्कूटी के हैंडल पर आकर बैठ जा रहा है, महिला लंगूर से डर नहीं रही है बल्कि लंगूर से बड़े प्यार से बात करती हुई नजर आ रही है, लंगूर भी महिला को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, लंगूर महिला के बगल में बड़ा ही भोला भाला बनकर बैठा हुआ है,
महिला जिस अंदाज में इस बेजुबान जानवर से बात कर रही है वह लोगों के दिलों को छू जा रहा है, लोगों को यह वीडियो को पसंद आ रहा है, महिला का अंदाज और बेजुबान जानवरों के लिए प्यार देख लोग हैरान रह जा रहे हैं। महिला ने अपनी इन प्यार भरी हरकतों से लोगों का दिल जीत लिया है, लोग इस वीडियो को देखकर वीडियो को लाइक करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर ढेरों व्यूज और लाइक बटोर रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@connect2v” नामक यूट्यूब चैनल के शॉट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे वीडियो पर लाखों व्यूज और 18 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है।