जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, अक्सर सांप का नाम सुनते ही लोग डर से कांप उठते हैं, सांप के अंदर जहर पाया जाता है जो इंसानों के लिए घातक है, सांप के जहर का एकमात्र बूंद ही इंसानों को मौत की नींद सुला सकता है, इसलिए पहले के जमाने में लोग जब सांप को देखते थे तो उसी वक्त सांप को मार दिया करते थे लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे हैं और सही सलामत सांप का रेस्क्यू करा रहे हैं। आज के इस वीडियो में एक खतरनाक कोबरा सांप घर में रखे भुसा अनाज के बीच में छुप कर बैठा है, जिसका रेस्क्यू करने के लिए घर के लोगों ने रेस्क्यू टीम को बुलाया है, रेस्क्यू के दौरान सांप का आक्रमक रूप देखकर लोग दंग रह जा रहे हैं।
रेस्क्यू के दौरान सांप ने दिखाया अपना आक्रमक रूप
अक्सर सुनने में आता है कि सांप घर में घुस गया है ज्यादातर ऐसा ग्रामीण इलाकों में होता है, ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घर में घास भुसा अनाज रखते हैं, जिसे खाने के लिए चूहा आता है और चूहे को खाने के लिए सांप घर में घुस जाता है। आज का यह वीडियो खंडवा जिले के ग्राम नांदखेड़ा गांव का है, जहां पर एक घर में घास भूसा और अनाज के बीच में सांप छुप कर बैठ जाता है,
घर के लोगों ने सांप को देख सांप का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं, रात के 2:13 मिनट पर रेस्क्यू टीम वहां पहुंच जाती है और घर के लोग रेस्क्यू टीम को उस स्थान पर ले जाते हैं जहां सांप छुप कर बैठा रहता है, स्नेक सेवर सांप को पकड़ने में लग जाता हैं, पकड़ने के दौरान सांप अपना खतरनाक और आक्रमक रूप दिखाता है, जैसे ही स्नेक सेवर सांप को पकड़कर बाहर की तरफ ले जाता है सांप तेज आवाज में फुंकार मारते हुए स्नेक सेवर पर वार करने लगता है, सांप का यह रूप देख लोग डर जाते हैं, स्नेक सेवर बड़ी सावधानी के साथ सांप को बाहर लाता है और गांव के लोगों सांप से जुड़ी कुछ जानकारी देता है, अंत में स्नेक सेवर सांप को एक डब्बे में पैक कर अंकुरित वातावरण में रिलीज करने के लिए अपने साथ लेकर जाता है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Snake lover A.K.” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर ढेरो व्यूज और लाइक आ चुके हैं, हाल ही में आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है।