बेशक आप सभी ने सांड को तो देखा ही होगा, गांव में सांड ज्यादातर देखने को मिलते हैं, शहरों में भी कभी-कभी रोड पर चलते फिरते सांड दिख जाते हैं, लोगों के दिमाग में सांड को लेकर एक बहुत बड़ा मिथ है, लोग सोचते हैं कि लाल कपड़ा देखकर सांड को काफी ज्यादा गुस्सा आता है और सांड अपना आक्रमक रूप धारण कर लेता है, क्या आपने कभी सोचा है कि क्या सचमुच सांड को लाल कपड़ा देखकर गुस्सा आता है? आज के इस वीडियो में देखने के बाद आप सभी का मिथ पूरी तरीके से दूर हो जाएगा, इस वीडियो में आप सभी को यही दिखाया गया है कि क्या सांड लाल कपड़े से गुस्सा होता है या नहीं।
लाल कपड़ा पहनकर सांड के सामने पहुंचा युवक
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक लाल कपड़ा पहना है लाल चश्मा लगाया है और लाल गमछा सर पर बांधा हुआ है, पूरी तरीके से तैयार होकर युवक सांड के सामने जा रहा है, खेत में एक काला सांड युवक को देखकर तेज आवाज में चिल्ला रहा है और काफी गुस्से में भी नजर आ रहा है, सामने एक सफेद सांड भी है जो युवक को देखते ही भागने लग रहा है,
हालांकि काला सांड युवक को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा रहा है लेकिन ना जाने क्यों युवक को देखते ही चिल्ला रहा है, इससे यह साबित होता है कि लाल कपड़ा देखकर सांड को कुछ तो होता है तभी एक सांड युवक को देख भाग निकला और दूसरा साल चिल्ला रहा है। ऐसा ही 10 मिथ आप सभी को इस वीडियो में दिखाया गया है जिसमें से कुछ तो सही है और कुछ गलत साबित हो रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Crazy XYZ” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 10 मिलियन व्यूज और 5 लाख 56 हजार लाइक आ चुके है, लोगो ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, यह वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है।