शॉर्ट वीडियो रील्स के इस दौर में लोग अपने डांस के वीडियो बना रहे है और शेयर कर रहे है। कभी-कभी तो कुछ ऐसे ट्रेंडिंग गानों का सहारा लेते है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है। अब तो लोग ट्रेंड हो रहे गानों का साथ अपने कुछ नए अनोखे अंदाज भी अपने वीडियो में लाते है ताकि लोगों का ध्यान उस पर जल्दी से खींचा चला जाए।
फिलहाल इन दिनों तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। सरसों के खेत में डांस करना जिस पर अक्सर लोगों के वीडियो नजर आ जा रहे है। इसी कड़ी में एक वीडियो देखने को मिला है। जिसमें एक लड़की सरसों के खेत में जब अपने डांस का कमाल दिखाती है, तो उसके डांस को देखते ही रह जाते है।
सरसों के खेत में लड़की का जबरदस्त डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है गांव में एक सरसों का खेत है। जहां सरसों फूली हुए और पीला पीला पूरा खेत रंगा हुआ है। इस खेत में एक लड़की लाल और नीले रंग का पटियाला सूट पहने हुए अपने डांस का जलवा बिखेर रही है। जहां पहले सरसों के फूल की सुगंध पूरे खेत में फैली हुई है तो वही उस लड़की के डांस का जलवा भी सोशल मीडिया छाया हुआ है।
बॉलीवुड के गाने “तेरे हुस्न के जलवों ने मुझे रांझा बना डाला मुझे जोगी बना डाला” पर लड़की खूबसूरत डांस कर रही है। कमाल के अदाएं दिखाते हुए लाजवाब डांस स्टेप और एक्सप्रेशन कमाल के जो हर किसी को पसंद आ रहा है और लोग उसके डांस वीडियो को देखने के लिए आतुर भी है।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह खूबसूरत सा डांस वीडियो सबको पसंद आया। जिसमें लड़के ने खेत में अपने डांस का लाजवाब जलवा बिखेरा, अपने डांस स्टेप और कमाल के एक्सप्रेशन से दिल भी जीत लिया। इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट dumam__99 पर शेयर किया गया है। जिसे 3 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है और प्रतिक्रियाएं आ रही है, लोग लड़की के डांस की तारीफ कर रहे है।