सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर मनोरंजन के लिए आपको खूबसूरत वीडियो देखने को मिल जाएंगे। कुछ तो वीडियो रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली हरकतों और कामों से जुड़े होते है। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है जो खूब हंसाते है और गुदगुदाते है।
ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें अब बंदर की नटखट शर्तों को देखकर खूब हंसने वाले है और यह नटखट बंदर भी आज अपने दिमाग से हार चुका है। इसका दिमाग खुद भी काम नहीं कर रहा है कि आखिर उसके साथ हो क्या रहा है। जिसके बाद उसका जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिलता है।
खुद को पहली बार जब शीशे में देखा बंदर ने
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है घर के छत पर शीशा लगा है। जहां पर कई सारे बंदर आपको नजर आएंगे, तभी एक बंदर शीशे के सामने जाता है और खुद को देखता है तो उसे लगता है जैसे उसके सामने कोई दूसरा बंदर है। वह जो जो करता है वह भी वैसे वैसे कर रहा है, जिस पर वह बंदर झिल्ला जाता है और अपने अजीबोगरीब रिएक्शन देने लगता है। लेकिन बावजूद इसके बंदर जब नहीं मानता है तो वह वहां से दौड़ कर छत की रेलिंग पर चला जाता है।
वह वापस फिर आ जाता है और फिर से वही शीशे के सामने खड़े होकर आंख मिचौली जैसा खेल खेलने लगता है। लेकिन अंत तक बंदर को यह बात नहीं समझ में आई कि आखिर उसके साथ हो क्या रहा है। जिसके वजह से वह उटपटांग हरकतें शीशे के सामने करता रहा और अजीब अजीब एक्सप्रेशन देता रहा है। बंदर का यह अंदाज देखकर आपको भी खूब हंसी आ जाएगी।
मीडिया पर बंदर के उटपटांग हरकतों से भरा वीडियो खूब छाया हुआ है जिसे लोग खूब देख रहे है और खूब हंस भी रहे है। आप देख सकते है बंदर को शायद समझ में आ जाए। इस वजह से एक शख्स बंदर के सामने केले का छिलका फेंकते है, जिसे वह बंदर उठाता है तो सामने भी रिएक्शन वही आता है। जिससे वह बंदर काफी ज्यादा परेशान होकर मुंह खोलकर चिल्लाने लगता है और केले के छिलके को फेंक देता है।
इस मजेदार से वीडियो को यूट्यूब चैनल the khurapati Indian पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को 1.3 मिलीयन व्यूज आ चुके है और 12k लाइक आने के साथ ही लोगों की प्रतिक्रिया रही है।