आज के समय में जिंदगी में सोशल मीडिया ऐसे घुल मिल गया है कि लोग अपनी छोटे से छोटे कामों के भी वीडियो बनाते है और शेयर करते है, तो लोग बड़े-बड़े कामों का भी शेयर वीडियो बना लेते है और शेयर कर देते है।
ऐसे में कभी-कभी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल जाता है जो हैरान कर देता है। ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग चौक जा रहे है। इस वीडियो ने तो ऐसा किया कि लोग देख कर चौक तो जरूर रहे है लेकिन हैरानी की कोई सीमा भी नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमें आप देख सकते है कुछ लोग है जो किसी चीज की तलाश में है। ऐसे में घास पुस के पास पहुंचे हैं और वहां पुआल और घास हटाकर साफ सफाई में लगे है, ताकि कोई छिपा समान उन्हें दिख जाए और ऐसा होता भी है। वहां से लोहे के कई बक्से निकलते है जिन्हें लोग पुआल से बाहर लेकर आते है
अब तक तो वीडियो में सब चीज नॉर्मल सा दिख रहा था। जैसे-जैसे व लोहे के बक्से बाहर निकल कर आए लोगों की हैरानी बढ़ती ही जा रही थी, लेकिन हैरानी की कोई सीमा नहीं रही तब, जब एक बक्से को खोला गया और वह बक्सा पूरे दो हजार के नोटों से भरा था। 2 हजार के नोटों को देखकर ही लोगों के होश उड़ गए।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर छाया हुआ है। अब इस वीडियो को देखने के बाद मीम्स की तो जैसे बाढ़ आ चुकी है लोग वीडियो पर अलग-अलग प्रकार के फनी मीम्स बना रहे है और शेयर कर रहे है। जिससे यूजर्स का अच्छा खासा मनोरंजन भी हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट Krishna 1137 पर शेयर किया गया है। जिसे 26.8 के लाइक आ चुके है और वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।