सोशल मीडिया पर हर भाषा के गानों पर डांस के वीडियो देखने को मिलते है। जिनमें आप हिंदी गानों पर डांस देखेंगे तो पंजाबी और हरियाणवी में भी देख पाएंगे। वहीं आजकल राजस्थानी फोक गीत पर एक दादाजी का डांस वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख कर लोग खूब मजे ले रहे है और इस डांस का आनंद लेते हुए, दादा की तारीफ कर रहे है
राजस्थानी फोक गीत पर दादाजी का खूबसूरत डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है राजस्थानी पोशाक पहने हुए दो महिलाएं राजस्थानी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। जैसा कि आपको पता ही है राजस्थानी ड्रेस काफी मशहूर है और इसे पहने महिलाएं खूबसूरत भी खूब लगती है। जैसा कि इस वीडियो में भी आप देख सकते है।
यह दो महिलाएं सादगी के साथ जब डीजे पर बजने वाले फोक गीत पर डांस करती है, तो वहीं कुर्सी पर बैठे एक दादा जी बिल्कुल भी अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाते है। वह भी मैदान में कूद पड़ते हैं और राजस्थानी फोक गीत पर जबरदस्त अंदाज में डांस करने लगते है। दादाजी की एनर्जी हाई लेवल है जिसे देखकर वहां बैठे और लोग अचंभित रह गए है।
देखे वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर राजस्थानी फोक गीत पर महिलाओं और दादा जी का यह डांस वीडियो खूब छाया हुआ है। जिसे यूट्यूब प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है। जहां दादा जी का कमाल देखने को मिला तो वहीं दो महिलाओं ने अपनी खूबसूरत डांस और राजस्थानी अंदाज में डांस करके दिल जीत लिया।