सोशल मीडिया पर जानवरों की वीडियो लोग खूब देखना पसंद करते हैं। दरअसल इन वीडियोज के माध्यम से जानवरों के विषय में काफी जानकारियां भी मिल जाती है। आज इस सेशन में हम विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले मगरमच्छ के विषय में बात करेंगे। जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है। अब तक का सबसे बड़ा मगरमच्छ है जिसका नाम लोलौंग है और इसकी लंबाई 20.25 फिट है फिलीपींस का है। मगरमच्छ 2013 में निमोनिया और कार्डियक अटैक होने की वजह से इस दुनिया में नहीं रहा। इस मगरमच्छ के बाद ऑस्ट्रेलिया का एक मगरमच्छ जिसका नाम ब्रूटस जिसकी लंबाई 18 फुट 4 इंच है। जिसने एक बुल शार्क से खूनी भिड़ंत के बाद अपना एक हाथ खो दिया है। इसका नाम कैसोकस है। ऑस्ट्रेलिया के एक साल्टवॉटर लेक में रहने वाला कैसे कत 17 फीट 11 इंच लंबा है और माना जा रहा है कि वह 110 साल का है।
कैसोकस ऑस्ट्रेलिया के एक को साल्ट वाटर लेक में रहने वाला 17 फुट 11 इंच लंबा और इसकी आयु इतनी लंबी है। इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है, गुस्ताव का जो 17 फीट का है वह नाइल नदी में रहता है और काफी खूंखार जानवर भी माना जाता है।
देखें वीडियो –
यह पूरी जानकारी आपको यूट्यूब अकाउंट @thessupreme नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इन वीडियो में बड़ा मगरमच्छ ने सबका दिल डरा दिया है। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और इस पर अब जमकर चर्चाएं हो रही हैं।