बॉलीवुड के गाने सुनना तो आज सभी को पसंद आता है, बॉलीवुड के कुछ पुराने गाने ऐसे हैं जो एवरग्रीन है, जिसे लोग आज भी सुनना और उस गाने पर डांस करना पसंद करते हैं, सन 1999 में आई फिल्म “होगी प्यार की जीत” इस फिल्म का गाना “तालों में नैनीताल” लोगों को खूब पसंद आता है, इस गाने को ‘अल्का याग्निक’ और ‘सोनू निगम’ ने मिलकर अपने बेहद सुरीली आवाज में गाया है, आए दिन लोग इस गाने पर डांस कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, आज के इस वीडियो मे एक भाभी जी बॉलीवुड के इस एवरग्रीन गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
बॉलीवुड के गाने पर भाभी का डांस हुआ वायरल
रोजाना सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के गाने से जुड़े ढेरो डांस के वीडियो वायरल होते है, वायरल हो रहे ढेरो वीडियो मे से यह एक वीडियो भी है जिसमें कि एक भाभी जी बॉलीवुड का एवरग्रीन गाना “तालों में नैनीताल” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। इस वीडियो में भाभी जी काले रंग का साड़ी पहनकर अपने बंद कमरे में जोरदार ठुमके लगा रही हैं, एक से बढ़कर एक डांस स्टेप पर अपने डांस से लोगों का दिल जीत ली है,
भाभी जी अपने कातिलाना अंदाज में शानदार डांस कर लोगों को अपना फैन बना ली हैं, भाभी जी इतना बेहतरीन डांस कर रही है कि लोग इनके इस डांस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं और इनके डांस को देख अपना दिखा जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोग इनके डांस को देख इस वीडियो को लाइक करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
View this post on Instagram
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “nil.patil.27409” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर लाखो व्यूज और 3 हजार तक लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, भाभी जी का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।