आए दिन मीडिया पर स्नेक रेस्क्यू के ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, जो लोग सांप का रेस्क्यू करते हैं सांप तथा किसी भी अन्य जानवर को बचाने के लिए काफी दूर-दूर तक जाते हैं और अपनी जान पर खतरा मोल कर उनकी जान बचाते हैं। आप सभी जानते हैं सांप बहुत ही खतरनाक और जहरीला होता है, जो आमतौर पर इंसानों के लिए मौत का कारण बन सकता है, ऐसे में जब कोई रेस्क्युवर सांप का रेस्क्यू करता है तो उसकी जान पर खतरा बना रहता है, आज के इस वीडियो में सांप का रेस्क्यू करने के लिए दो दिग्गज रेस्क्युवर ‘मिर्जा आरिफ’ और ‘मुरली वाले हौसला’ एक साथ मिलकर कॉमन करैत सांप का रेस्क्यू कर रहे हैं।
दो दिग्गज रेस्क्युवर ने मिलकर किया जहरीले सांप का रेस्क्यू
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में एक जहरीला सांप ‘कॉमन करैत’ दिखाई दिया जो जाल में फंसा हुआ है, गांव के लोगों ने सांप की मदद करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया है, उसी दौरान दो फेमस रेस्क्युवर सांप को बचाने के लिए गांव में पहुंच जाते हैं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुरली वाले हौसला और मिर्जा आरिफ एक साथ नजर आ रहे हैं, दोनों मिलकर जहरीले सांप का रेस्क्यू कर रहे हैं। कॉमन करैत सांप जाल में बुरी तरह से फंसा हुआ है जिसे जाल से बाहर निकालने के लिए स्नेक सेवर कैची के सहारे से जाल को काट रहे हैं और गांव वालों को सांप से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं,
स्नेक सेवर का कहना है कि कॉमन करैत सांप बेहद खतरनाक और जहरीला होता है, जो दिखने में छोटा होता है लेकिन इसका जहर लोगों की जान ले सकता है, इसका नाम कॉमन करैत इसलिए है क्योंकि यह लगभग भारत के हर कोने में मिल जाता है, कॉमन करैत के काटने पर इंसानों को एक चींटी के काटने की तरह महसूस होता है लेकिन इसका जहर काफी तेजी से शरीर में फैलता है और महज कुछ ही मिनट में इंसान की मौत हो जाती हैं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्नेक सेवर सांप की जानकारी देने के बाद अंत में सांप को एक थैले में पैक कर रहे हैं, दोनों स्नेक सेवर अपनी जान की परवाह किए बिना एक साथ मिलकर जहरीले सांप की जान बचा रहे हैं और सांप को एक नई जिंदगी दे रहे हैं, जाल से छूटने के बाद सांप काफी ज्यादा आजादी महसूस कर रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “MIRZAMDARIF” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर वीडियो पर 23 लाख व्यूज और 73 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देखकर कमेंट किया है, एक साथ दो फेमस रेस्क्युवर को देखकर लोग काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं।