आज का यह वीडियो गाजीपुर जिले की सैदपुर कटघरा गांव का है जहां पर एक खतरनाक कोबरा सांप करीबन 6 दिनों से एक घर में ढेर सारी उपली के बीच छुप कर बैठा हुआ था, गांव वालों ने सांप को देख भगवान समझा और उसके आगे दूध लावा रखा, देवता समझकर गांव वालों ने सांप को कोई भी हानि नहीं पहुंचाया, अंत में एक युवक ने सांप का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया ताकि वह एक सुरक्षित वातावरण में रह सके, हालांकि लोग सांप को देवता समझते हैं लेकिन सांप एक जहरीला जीव है जो इंसानों को कभी भी काट सकता है, सांप अपने बचाव के लिए कभी भी अपना आक्रमक रूप धारण कर सकता है, रेस्क्यू के दौरान सांप जो कारनामा दिखा रहा है उसे देखकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं।
भैंस के चारागाह के पास सांप का कारनामा देख लोगों के उड़े होश
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्नेक कैचर सांप का रेस्क्यू कर रहे है, सांप घर के अंदर उपली मे छुपकर बैठा है, सांप अपना केचुली छोड़ा होता है, केचुली के दौरान सांप काफी ज्यादा गुस्से में होता है, सांप तेज आवाज में फुंकार मारते हुए स्नेक कैचर को डराने की कोशिश कर रहा है, स्नेक कैचर सांप को पकड़कर बाहर ला रहा है जहां पर भैंस का चारागाह है, दो भैंस अपने चारागाह में चारा खा रही हैं, सांप को देखते ही भैंस को खतरा महसूस होने लग रहा है इसलिए भैंस काफी गुस्से में नजर आ रही हैं, हालांकि स्नेक कैचर सांप को अपने हाथों से पकड़ा हुआ है ताकि वह किसी पर खतरा ना बन जाए, अंत में स्नेक कैचर गांव वालों को सांप से जुड़ी जानकारी देने के बाद सांप को एक थैले में पैक कर अपने साथ अंकुरित वातावरण में रिलीज करने के लिए ले जा रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Guddu Maurya SarpMitra” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 28 हजार व्यूज और 1.2 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, सांप का भयानक रूप देख लोगों का दिल दहल गया है।