लोग जिन्हे भिखारी समझकर दान कर देते हैं वह भिखारी कभी-कभी लोगों के साथ खेल खेल जाते हैं, आज के इस वीडियो को देखने के बाद आप सभी शायद कभी भिखारी को देख उन्हें दान करना उचित नहीं समझेंगे, कुछ भिखारी ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह सचमुच अपनी मजबूरियों के चलते भीख मांग रहे हैं, लेकिन कुछ भिखारी इतने शातिर होते हैं कि उनका मकसद सिर्फ किसी तरह से पैसे कमा कर अय्याशी करना ही होता है, आज के इस वीडियो में एक भिखारी रोड पर बैठकर सिगरेट पी रहा है, एक सिगरेट से एक कश लेकर उसे फेंक दे रहा है, इस तरह से वह कई सारे सिगरेट की बर्बादी करता हुआ दिखाई दे रहा है।
भिखारी भीख मांग कर कर रहा अय्याशी, एक सिगरेट से एक कश लगाकर कर रहा बर्बादी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भिखारी फुटपाथ पर बैठकर कंबल ओढ़े सिगरेट पी रहा है, भिखारी के बगल में ढेर सारा सिगरेट का पैकेट दिख रहा है, भिखारी पैकेट से एक सिगरेट निकाल रहा है और उसे पी रहा है, एक सिगरेट से एक कश लेकर उसे रोड पर फेक दे रहा है, फिर दूसरा सिगरेट लेकर उससे भी एक कश लेकर फेंक दे रहा है, रोड पर फेंके हुए सिगरेट को देखकर यह पता चलता है कि भिखारी करीबन 100 से भी ज्यादा सिगरेट पी चुका होगा और सभी सिगरेट की बर्बादी कर चुका है।
देखें वीडियो –
दान किए गए पैसों पर अय्याशी… या कुछ और…#Trending #TrendingTopics #Smokers pic.twitter.com/uYFN4fY9ri
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 18, 2023
लोगों ने की भिखारी को अरेस्ट करने की अर्जी
इस वीडियो को “@NarendraNeer007” नामक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने कैप्शन में लिखा है “यह दान किए गए पैसों से अय्याशी है या कुछ और…” यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया लोग इस वीडियो को देखकर भड़क गए, कुछ लोग इसे भिखारी समझ रहे हैं और कुछ लोगों का कहना यह है कि यह भिखारी नहीं है, लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे लेना और फिर इस तरह कि अय्याशी करते देख लोग इस भिखारी को अरेस्ट करने की अर्जी दे रहे हैं, लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस भिखारी को अरेस्ट कर लिया जाए।