बेशक आप सभी सिंगर ‘फरमानी नाज’ को तो जानते ही होंगे, ‘हर हर शंभू’ से वायरल हुई फरमानी नाज आज यूट्यूब चैनल पर काफी फेमस है, फरमानी नाज एक गायिका है जिन्होंने हर हर शंभू गाने को कॉपीराइट करके अपनी आवाज में गाया था और यूट्यूब पर अपने वीडियो को शेयर किया था, जिसके बाद ‘जीतू शर्मा’ और ‘अभिलिप्सा पांडे’ जो कि इस गाने के असली गायक हैं, इन्होंने मिलकर फरमानी नाज के गाने पर विरोध किया और अब फरमानी नाज की यूट्यूब अकाउंट से इस गाने को हटा दिया गया है, हाल ही में फरमानी नाज ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कि यह बंदर के बच्चे को पालती हुई दिखाई दे रही हैं और बच्चे को प्यारी सी लोरी सुना रही हैं।
फरमानी नाज ने बंदर के बच्चे को दिया अपने बेटे जैसा प्यार
फरमानी नाज की आवाज बहुत ही सुरीली है, सोशल मीडिया पर आज इनके फैंस भी काफी अधिक है, फरमानी ने अपने ऑफिशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कि यह बंदर के बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल फरमानी नाज को राह चलते हुए यह बंदर का बच्चा मिला, एक एक्सीडेंट में बंदर की मां मारी गई जिसके बाद फरमानी ने बच्चे को गोद ले लिया और बिल्कुल अपने बेटे की तरह इसका पालन पोषण करने लगी, वीडियो में आप देख सकते हैं कि फरमानी नाज बंदर के बच्चे को अपनी गोद में लेकर दूध पिला रही हैं और अपने साथ सुलाकर अपनी सुरीली आवाज में बच्चे को लोरी सुना रही हैं, फरमानी नाज ने बताया कि वह इस बंदर के बच्चे को बिल्कुल अपने बेटे की तरह मानती हैं और बेटे की तरह उसका ख्याल रखती हैं,
फरमानी ने अपने इस वीडियो से लोगों की आंखें नम कर दी है, इस वीडियो में फरमानी ने मां की ममता को दिखाया है, चाहे जानवर हो या इंसान मां के बिना जिंदगी अधूरी होती है, बेजुबान जानवर भी अपनों को खोने का दर्द महसूस करते हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Farmani Naaz Singer” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 500 हजार व्यूज और 8.6 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, फरमानी के इस वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया है।