पौधे में पानी डाल रही थी लड़की तभी निकला खतरनाक कोबरा सांप, फिर जो हुआ, देखें यह वीडियो

viral snake video

जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, जहरीले सांपों में किंग कोबरा सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है, किंग कोबरा के जहर का एकमात्र बूंद इंसान को मौत की नींद सुला सकता है, किंग कोबरा को अलग-अलग शहर में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे की पिटार, नाग, पल्टू, इत्यादि आज के इस वीडियो में दो लड़कियां पौधे में पानी डाल रही है तभी उन्हें एक खतरनाक कोबरा दिखाई देता है, जिसके बाद दोनों मिलकर रेस्क्युवर को सांप का रेस्क्यू करने के लिए बुलाती हैं, दोनों लड़कियां भी अपने अपने हाथ में औजार लेकर सांप को पकड़ने के लिए तैयार हैं, सांप जिस तरह से अपना कारनामा दिखा रहा है उसे देख लोगों के रूह कांप जा रहे हैं।

रेस्क्यू के दौरान सांप ने दिखाया कारनामा, कर दिया हालत पतली

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां पौधे में पानी डाल रही है तभी उन्हें एक खतरनाक कोबरा सांप गमले के पीछे छुपा हुआ दिखाई देता है, लड़कियां सांप को देखकर काफी तेजी से चिल्ला उठती है, फिर सांप का रेस्क्यू करने के लिए स्नेक सेवर को बुलाती है। स्नेक सेवर दौड़ता हुआ लड़कियों के घर में आता है फिर सांप को देख सांप का रेस्क्यू करने लगता है, सांप देखने में काफी लंबा मोटा और खतरनाक होता है,

जिसे पकड़ने में स्नेक सेवर को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है, स्नेक सेवर सांप को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन सांप बार-बार इधर से उधर भाग निकल रहा है और अपना फन फैलाकर सभी को डराने की कोशिश भी कर रहा है, काफी मेहनत और मशक्कत के बाद स्नेक सेवर सांप को किसी तरह से बाहर निकाल रहा है, अंत में सांप इतना ज्यादा गुस्से में आ जाता है कि अपना पूरा जहर जमीन पर छोड़ रहा है, स्नेक सेवर किसी तरह सांप को पकड़ने के बाद एक प्लास्टिक के थैले में पैक कर सांप को अपने साथ लेकर जाता है।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Giant King Cobra” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 3 मिलीयन व्यूज और 8.8 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, खतरनाक कोबरा सांप को देख लोगों के पसीने छूट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top