ऑनलाइन आपको एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलेंगे। जो डांस के होंगे डांस व अंदाज जिसे लोग करना भी पसंद करते हैं, तो देखने वाले भी इसे देखकर अपना दिल बहला लेते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ नहीं जानता भी देख लेते है। कभी कुछ नया मौका देता है।
डांस वीडियो में कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो डांस के साथ फनी भी होते है। डांसर के फनी अंदाज भी लोगों के मनोरंजन के लिए एक अच्छा माध्यम बने रहते है। ऐसा ही एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हस्बैंड वाइफ की जोड़ी अपने डांस से धूम मचा दे रही है और अपने फनी अंदाज से लोगों को हंसा भी दे रहे हैं।
सलमान और गोविंदा के गाने पर हस्बैंड वाइफ का दिखाकर लाजवाब डांस
वायरल होने वीडियो में आप देख सकते हैं जींस पर पहने हस्बैंड तो जींस और टीशर्ट पहनी वाइफ अपने घर के हॉल में है। जहां उनके पीछे टीवी पर गोविंदा और सलमान का मशहूर गाना “गोरी दे नखरे” बज रहा है। जिस पर सलमान और गोविंदा डांस करते नजर आ रहे है। यह भी इसी गाने पर गोविंदा और सलमान के डांस स्टेप को फॉलो कर के डांस कर रहे है और इस दौरान वह अपने फनी अंदाज से लोगों को हंसा भी रहे है।
जहां डांस के लिए वाइफ अपने पति के डांस स्टेप को फॉलो करते हुए अपने डांस का ऐसा फनी अंदाज दिखा रही है कि हस्बैंड को भी हंसी आ जा रही, तो वहीं पर हस्बैंड भी अपने कमाल के डांस स्टेप और अंदाज से दिल जीत ले रहा है।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
सोशल मीडिया हस्बैंड वाइफ का यह डांस वीडियो जोरों शोरों से छाया हुआ है हर कोई इसे पसंद कर रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट yivirayz पर शेयर किया गया है। वीडियो को 8 हजार से अधिक लाइक आ चुके है और लोग पसंद करने के साथ ही इन दोनों की जमकर तारीफ कर रहे है। जो डांस के साथ हंसने पर भी मजबूर कर दिया।