जो लोग सांप का रेस्क्यू करते हैं उन पर सांप का खतरा हमेशा बना रहता है, सांप का रेस्क्यू करने के दौरान रेस्क्युवर पर कभी भी और किसी भी वक्त हमला हो सकता है, हालांकि रेस्क्यू टीम के सभी लोग सांप को पकड़ने के लिए ट्रेनिंग करते हैं लेकिन कभी-कभी हादसा हो जाता है, हादसा होने को कभी भी कोई नहीं रोक सकता है। आज के इस वीडियो में एक लड़की को सांप ने काट लिया है, जिसका रेस्क्यू करने के लिए फेमस रेस्क्युवर गुड्डू मौर्या और उनकी टीम गांव में जाते हैं और रेस्क्यू करने के दौरान उसी सांप ने गुड्डू मौर्या जी को भी काट दिया फिर जो हो रहा है उसे देखकर लोगों का दिल दहल जा रहा है।
सांप ने किया हमला, फिर जो हुआ…
यह हादसा कोटाबुजुर्ग गांव का है जहां पर एक सांप ने लड़की को काट लिया, गांव वाले सही वक्त पर लड़की को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं और लड़की की जान बच जाती है, सांप किसी और को ना काटे इस वजह से गांव के लोग सांप का रेस्क्यू करने के लिए फेमस रेस्क्युवर गुड्डू मौर्य जी को बुलाते हैं, गुड्डू मौर्य व उनकी टीम सही वक्त पर गांव मे पहुंच जाते हैं, गांव के लोग इन्हें उस स्थान पर ले जाते हैं जहां सांप छुपकर बैठा रहता है,
सांप एक संदूक के नीचे छुपा रहता है, सांप को बाहर निकालने के लिए सर्पमित्र संदूक को हटाते हैं फिर जैसे ही सांप को पकड़ने के लिए हाथ लगाते हैं सांप झट से सर्पमित्र के हाथ पर डस लेता है, सर्पमित्र बिना डेर सांप को पकड़ लेते हैं और सांप को पकड़कर घर के बाहर लेकर जाते हैं, यह सांप धामन सांप रहता है इस वजह से सर्पमित्र तथा लड़की को कोई हानि नहीं होता है,
सर्पमित्र गांव वालों को सांप से जुड़ी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि जब भी कोई सांप काट ले तो बिना वक्त गवाए हॉस्पिटल जाना चाहिए तथा सही तरह से इलाज कराना चाहिए, सांप के काटने पर टेंशन नहीं लेना चाहिए, ऐसी ही कुछ जानकारी देने के बाद सर्पमित्र सांप को पैक कर अपने साथ लेकर जाते हैं ताकि वह सांप को अंकुरित वातावरण में छोड़ सके।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Guddu Maurya SarpMitra” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 21 लाख व्यूज और 7 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, लोगों को सांप से जुड़ी जानकारी काफी पसंद आ रहा है।