
आए दिन सोशल मीडिया पर डांस के ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, डांस के सभी वीडियो लोगों को बेहद मजेदार लगते हैं, सोशल मीडिया पर लोगों का सबसे ज्यादा पसंदीदा डांस वीडियो ही होता है, अक्सर लोगों को डांस वीडियो बनाना और डांस वीडियो देखना बेहद मजेदार लगता है, आप सभी ने हिंदी हरियाणवी पंजाबी मराठी इत्यादि भाषा के गाने पर तो ढेरो डांस वीडियो देखा होगा, लेकिन आज आप सभी को लोकगीत पर एक भाभी और ननद का मस्त डांस देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में भाभी और ननद महिलाओं के बीच लोक गीत पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं, दोनों के बीच जबरदस्त डांस का टक्कर हो रहा है।
लोकगीत पर भाभी और ननद का डांस हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि गांव मे कोई प्रोग्राम है जहां ढेर सारी महिलाए इकठ्ठा है, स्टेज पर कुछ लोग वाद्य यंत्र बजा रहे है और एक महिला माइक मे लोकगीत गा रही है, उसी लोकगीत पर एक ननद और भाभी जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो मे ननद काले रंग का सूट पहनकर कमर हिला कर बेहद कमाल का डांस कर रही है और भाभी जी गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर जोरदार ठुमके लगा रही है,
दोनो के बीच मस्त डांस का टक्कर हो रहा है, दोनों अपने कातिलाना अंदाज में शानदार डांस कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और अपने डांस से लोगों का दिल जीत रही है, इनका डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, वहां मौजूद सभी महिलाएं इनके मजेदार डांस का लुफ्त उठा रही हैं और इनके डांस को देख अपना ढेरों मनोरंजन कर रही हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Saurabh Yadav Karhal” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 5.9 मिलीयन व्यूज और ढेरो लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, ननद और भाभी का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।